दो समोसे की कीमत 303 रुपए, यात्री का ट्वीट- क्या इसमें सोना-चांदी मिलाते हैं
दो समोसे की कीमत 303 रुपए, यात्री का ट्वीट- क्या इसमें सोना-चांदी मिलाते हैं
इंदौर। पोहा के लिए देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले इंदौर के एयरपोर्ट पर एक प्लेट पोहा 399 रुपए में परोसा जा रहा है। दो समोसे की कीमत 303 रुपए है और एक कप चाय 190 रुपए में। एक यात्री द्वारा एयरपोर्ट के रेस्टोरेंट पर लगे खाने-पीने की चीजों के रेट्स के फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि क्या एयरपोर्ट पर इसमें सोना-चांदी मिलाते हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने संसद में महंगे होते हवाई टिकट और एयरपोर्ट पर महंगे खान-पान पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि बाजार में 20 रुपए में मिलने वाली पानी की बॉटल एयरपोर्ट पर 100 रुपए में मिलती है। एयरपोर्ट पर एक चाय 250 रुपए और 350 रुपए का समोसा है। इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर महंगे खान-पान को लेकर बहस छिड़ गई है
सरकार ने संकेत भी दिए हैं कि एयरपोर्ट पर सस्ता नाश्ता उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसी क्रम में आज सुबह एक यात्री ने अपने ट्वीट (एक्स) करते हुए इंदौर एयरपोर्ट के रेस्टोरेंट के मैन्यू के फोटो शेयर किए हैं। जिसमें पोहे की कीमत 399, समोसा 303 रुपए, चाय 190 रुपए, लस्सी 249, वड़ा पाव 329, पूरी भाजी 469, छोले पूरी 549, पराठा कॉम्बो 549, छोले भटूरे 619, पाव भाजी कॉम्बो 619 रुपए सहित कई अन्य चीजें बाजार की अपेक्षा 10 से 20 गुना तक महंगी देखी जा सकती है, जबकि कुछ साल पहले इंदौर एयरपोर्ट पर ही एक कंपनी मात्र 100 रुपए में भोजन थाली भी परोस रही थी।