शामगढ़मंदसौर जिलासामाजिक
दक्ष प्रजापति की कुलदेवी जय श्री यांदे मां के जन्मोत्सव पर निकाली गई वाहन व शोभा यात्रा
दक्ष प्रजापति की कुलदेवी जय श्री यांदे मां के जन्मोत्सव पर निकाली गई वाहन व शोभा यात्रा
शामगढ़।दक्ष प्रजापति युवा संगठन द्वारा. दक्ष प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री यादें मां के जन्मोत्सव 31 जनवरी शुक्रवार को विशाल वाहन रैली व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
भव्य वाहन रैली सीतामऊ से प्रारंभ होकर ,बसई, सुवासरा, शामगढ़ होकर ग्राम बनी पहुंची,, जहां पर यात्रा का समापन हुआ-यात्रा का शामगढ़ नगर आगमन पर प्रजापति समाज समिति शामगढ़ द्वारा श्रीयादे मां के चित्र पर. माल्यार्पण कर भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया।इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।