समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 01 फरवरी 2025 शनिवार
////////////////////////
युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवम् अप्रेन्टिसशिप
मेले का आयोजन 5 फरवरी को
रतलाम 31 जनवरी 2025/ तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल द्वारा युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 05 फरवरी को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है। मेले में 12 से 14 निजी क्षेत्र की कम्पनियां द्वारा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। मेले में संबधित शासकीय विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि युवा संगम मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेंट, हेल्पर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, सुपरवाईजर, तकनीशियन, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 5 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई.उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तक।
युवा संगम रोजगार मेलें मे भाग लेने वाली कम्पनियों में इप्का लेबोरेटरीज, पटेल मोटर्स प्राईवेट लि., जी.आर.इण्डस्ट्रीज, टाईगर सिक्योरिटी, रतलाम पैरामेडीकल रिसर्च सोसाईटी, अंकेलसरिया होंडा, पार्थ मोटर्स, जिओ इन्फोकॉम ;क्वीस कॉर्पद्ध रतलाम, GSS IFMS प्रा.लि. जामनगर, डिस्टल एजुकेशन एन्ड टेक्नोलॉजी प्रा.लि. पीथमपुर, आर.पी.एस. ग्रुप आफ इण्डस्ट्रीज भिवाड़ी राजस्थान, स्काई इन्टरप्राईजेस, नवभारत फर्टीलाईजर इन्दौर, यशस्वी एकादमी फॉर स्किल्स धार आदि हैं।
इच्छुक आवेदक 05 फरवरी 2025 को समय प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बॉयोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
=================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत जिले में सामूहिक विवाह आयोजनों का सिलसिला 2 फरवरी से प्रारंभ होगा
रतलाम 31 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री कन्या निकाह/विवाह विवाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले में सामूहिक विवाह आयोजनों का सिलसिला आगामी 2 फरवरी से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में विवाह आयोजनों के लिए रूपरेखा निर्धारित कर दी गई है।
उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत जावरा, पिपलोदा तथा नगर परिषद पिपलोदा में 2 फरवरी को सामूहिक विवाह आयोजन होगा। जनपद पंचायत बाजना में 7 फरवरी, जनपद पंचायत रतलाम में 13 फरवरी, नगर निगम रतलाम तथा नगर पालिका जावरा में 19 फरवरी तथा जनपद पंचायत आलोट एवं नगर परिषद आलोट ताल में 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह आयोजन होगा।
=================
2 फरवरी को रतलाम हेरिटेज वॉक
रतलाम 31 जनवरी 2025/ रतलाम स्थापना दिवस के उपलक्ष में शहर के इतिहास, धरोहर, रोचक कहानी और संस्कृति से अवगत कराने के लिए तथा रतलाम की धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 2 फरवरी को रतलाम हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। रतलाम हेरिटेज, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वधान में हेरिटेज वॉक 2 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी जो रंजित विलास पैलेस महलवाडा से गुलाब चक्कर तक आयोजित की जाएगी।
===============