प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के समक्ष उठाया पालसोड़ा चल्दू मार्ग का मुद्दा, श्री देवड़ा ने दिया आश्वाशन, जल्द बनेगा रोड
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के समक्ष उठाया पालसोड़ा चल्दू मार्ग का मुद्दा, श्री देवड़ा ने दिया आश्वाशन, जल्द बनेगा रोड
पालसोड़ा: -नीमच विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पालसोड़ा से चल्दू जो कि लगभग दूरी 3 किलोमीटर हे जो कि मार्ग अवरुद्ध होकर कच्चा मार्ग हे, वही इस मार्ग पर कई गांव भी पड़ते हे, तो वही दूसरी ओर यह मार्ग आवागमन हेतु भी हे, जिस पर अगर यह डामरीकरण हो जाता हे तो यह आवागमन हेतु सुलभ रहेगा, जिसको लेकर पालसोड़ा क्षेत्र के निवासी शुक्रवार को मंदसौर स्थित निवास पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से सहज मुलाक़ात कर उक्त मामले में ज्ञापन देकर अवगत करवाया, जिसको लेकर श्री देवड़ा ने जानकारी लेकर मौखिक आश्वाशन दिया कि शीघ्र मामले को लेकर निराकरण करवाया जायेगा, वही ज्ञापन के दौरान भाजपा युवा नेता सुरेंद्रसिंह चौहान (भंवरासा), कमल बैरागी पालसोड़ा, उपसरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार, सत्यनारायण राठौर सहित कई उपस्थित थे ।आपको बता दे कि, पालसोड़ा से चल्दू मार्ग जिसकी दूरी लगभग 3 किलोमीटर है, यह मार्ग डामरीकरण हो जाता है, तो यहां राहगीरों हेतु आवागमन सुलभ हो जाता है, वही इस मार्ग पर आने वाले राहगीरों के लिए भादवामाता तक जाने के लिए भी मार्ग सुलभ हो जाता हे