ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस मेले में भविष्य में रोजगार के संबंध में शिक्षकों ने छात्रों को जानकारी दी।कक्षा 12 वीं के बाद आजीविका को ध्यान में रखते हुए विषय चयन करने की सलाह दी। कंप्यूटर, तकनीकी, कृषि, विज्ञान सहित स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
रोजगार के संबंध में छात्रों का मार्गदर्शन विद्यालय के शिक्षक सतीश गौड़,कारुलाल माली,भागीरथ मालवीय ,राजेश शर्मा ,कोसर खानम ,सीमा उपाध्याय , रमेश परमार, ताराचंद पाटीदार ,मोहम्मद असलम, अनिल माली , अनिल राठौड़, दिनेश शर्मा आदि ने किया ।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शासकीय हाई स्कूल भोजा खेड़ी के प्राचार्य महेंद्र पंवार ने भी मेले का निरीक्षण किया ।उन्होंने भी रोजगार के संबंध में छात्रों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।