भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ

माऊखेड़ा में श्रीमद् भागवत प्रथम दिन ढोल ढमाके भजन कीर्तन के साथ निकली कलश यात्रा

माऊखेड़ा में श्रीमद् भागवत प्रथम दिन ढोल ढमाके भजन कीर्तन के साथ निकली कलश यात्रा

माऊखेड़ा। कहते हैं कि जहां-जहां भजन कीर्तन होता है वहां भगवान का वास हो जाता है और मानवता अपने चरण पसारती है। धर्म आस्था की इस कड़ी में गांव के पूर्व सरपंच श्री रामेश्वर शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मोहन बाई शर्मा के द्वारा चार धाम में भगवान के दिव्य अलौकिक दर्शन आशीर्वाद प्राप्त कर सकुशल गांव आगमन पर 31 जनवरी शुक्रवार से ढोल ढमाके भजन कीर्तन के साथ गांव में कलश यात्रा के आयोजन के साथ ही धर्म की ज्ञान गंगा श्रीमद् भागवत कथा पंडित श्री गोपाल कृष्ण जी पाठक ढिकनिया के मुखारविंद से प्रवाहित हो गई। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12 से 3:00 तक श्री कृष्ण मंदिर पर आयोजित किया जा रही है। कथा क्रम में 07 फरवरी शुक्रवार को पंथवारी पूजन एवं गंगोज महाप्रसादी का धर्ममय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कथा के मुख्य यजमान श्री रामेश्वर शर्मा ने बताया कि परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से चार धाम यात्रा आनंद पूर्वक प्रभु के दर्शन आशीर्वाद का सुअवसर प्राप्त हुआ है प्रभु के इस दिव्य अलौकिक दर्शन के साथ ही श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है सभी धर्म प्रेमी जनों से अनुरोध है कि दिनांक 31 जनवरी से 07 फरवरी शुक्रवार तथ दोपहर 12 बजे से कथा में पधारकर प्रभु की ज्ञान गंगा का लाभ प्राप्त करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}