बारहवां रक्तदान शिविर आज 06 अक्टूबर को

==============
शामगढ़- श्रीमती उषा देवी चौधरी फाउंडेशन एवं शामगढ़ सृजन समाज सेवा समिति के तत्वावधान में 06 अक्टूबर 2024 रविवार प्रातः 10 बजे को सिविल हॉस्पिटल में बारहवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है , शिविर सुश्री निकीता सिंह SDOP सीतामऊ , हितेश रायमलानी (रक्त सेवा फाउंडेशन सीतामऊ ) एवं धीरज संघवी (मंडल भाजपा अध्यक्ष शामगढ) के आथित्य में संपन्न होगा
शामगढ़ सृजन समाज सेवा समिति एवं श्रीमती उषादेवी चौधरी सेवा फाउंडेशन की ओर से श्रीमती उषा देवी चौधरी की 12वीं पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह 12वां रक्तदान शिविर है , शामगढ़ सृजन समाज सेवा समिति द्वारा पिछले 24 वर्षों से नगर एवं क्षेत्र में रक्तदान संबंधी सेवाएं दी जाती हैं , नगर में प्रथम रक्तदान शिविर लगाने का श्रेय भी सृजन समाज सेवा समिति को जाता है , समिति के सदस्य डॉ. अमित धनोतिया एवं योगेश काला (डोनाल्ड )ने बताया कि मंदसौर जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह किया जाएगा एवं सभी रक्तदाताओं से अपील की है कि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लें एवं रक्तदान शिविर को सफल बनाएं_
शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित भी किया जाएगा , शिविर में एनी टाइम फिटनेस क्लब शामगढ़ – गरोठ, भारत विकास परिषद एवं रक्तदाता समूह का भी विशेष सहयोग रहेगा।