
हायर सेकंडरी स्कूल के जर्जर भवन व अवैध कालोनियों की समस्यायों का समाधान शासन से करवाया जायेगा -विधायक डॉ मालवीय
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
क्षेत्रीय विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय रविवार को नगर के भृमण पर रहे।दिनभर उन्होंने नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना।शाम को विधायक श्री मालवीय वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा के निवास पर पहुंचे। यहां श्री मालवीय का पत्रकार शिवशक्ति शर्मा ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। श्री शर्मा ने विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय से नगर के पुराने हायर सेकेण्डरी स्कूल के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार का आग्रह किया।साथ ही जर्जर पुलिस निवास की समस्या से भी अवगत कराया।इस पर विधायक मालवीय डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा कि वे स्कूल के जर्जर भवन सहित शिक्षा विभाग की सभी समस्याओं के लिए शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मिलकर इनका समाधान करवायेंगे। जर्जर पुलिस आवास की समस्या का समाधान पुलिस हाउसिंग बोर्ड से होगा। अवैध कालोनियों को वैध करने का निर्णय शासन स्तर से होगा।इस संबंध में उन्होंने विधानसभा में मामला उठाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय ने शिक्षक एवं क्षत्रिय महासभा के वीरेंद्र सिंह सिसोदिया को उनके जन्मदिन पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष पालीवाल,मनुनिया महादेव मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष थान सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, व्यापारी महासंघ के श्याम माहेश्वरी, अनिरुद्ध सिंह डोडिया, आजाद मेव, आशीष परमार,राहुल मांदलिया, संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, प्रमोद भट्ट पत्रकार धर्मेंद्र भट्ट, वाहिद खान पठान आदि उपस्थित थे।