बजट लॉलीपॉप के समान होकर निराशाजनक -मकवाना

=================…=
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ समाज सेवी सावन मकवाना (पाल्या मारू) ने कहा की वित्त मंत्री एव मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जगदीश देवडा जी ने मल्हारगढ विधान सभा के लिऐ कुछ नही कर पाये क्षेत्र की जनता के लिए किसानों के लिए महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए बजट में ऐसा कोई नया प्रावधान नहीं जोड़ा गया जिससे व्यापारी वर्ग किसान वर्ग मध्यम वर्ग युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था किसी के भी लिए बजट में कुछ नया नहीं किया गया बजट मात्र सिर्फ लॉलीपॉप वाला बजट रह गया
ग्रामीण क्षेत्र मै किसानों को नीलगाय (रोजडे) से हो रही परेशानियां बहन बेटियों के मुख्यमंत्री लाडली बहन ₹1000 प्रतिमा योजना बनी है । प्रतिमाह गैस, पेट्रोल डीजल अन्य खाद्य वस्तुओ पर हर महीने पैसे बढ़ते जा रहे हैं इससे बेहतर होता कि लाडली बहन योजना मै 1 महीने में एक महिला को गैस की टंकी फ्री दे दे।