नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार

========================

जिले में हाईड्रोपोनि‍क से संबंधित प्रोजेक्‍ट तैयार कर प्रस्‍तुत करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने आत्‍मा गर्वनिंग बोर्ड की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 10 अक्‍टूबर 2024, आत्‍मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में आत्‍मा योजनांर्तगत खरीफ की प्रगति से अवगत कराया तथा आगामी रबी हेतु कार्य योजना प्रस्‍तुत की गई।

बैठक में परियोजना संचालक आत्‍मा ने खरीफ में आयोजित प्रशिक्षणों के परि‍णामों के बारे में बताया, कि गंधक एवं जिंक की जिले में कमी है, जिसकी पूर्ति करने से उपज में बढ़ोतरी होती है। बैठक में गेहूं की नई किस्‍म एचआई 1634 पूसा अहिल्‍या पर प्रदर्शन आयोजित करने के बारे में अवगत कराया। जिले में लहसून और गेहूं पर फार्म स्‍कूल संचालित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्‍टर ने नवाचार के लिए पीटीजन फार्मिंग हेतु 300 कृषकों का चयन करने, ड्रोन से उर्वरक स्‍प्रे के लिए भी वातावरण निर्मित कर, किसानों को प्रेरित करने के उप संचालक कृषि‍ को निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने परि‍योजना संचालक आत्‍मा को हाईट्रोपोनीक से संबंधित प्रोजेक्‍ट तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केंद्र, पशुपालन, आत्‍मा बोर्ड के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

==============

जिले में औद्योगिक निवेश के लिए अपार सम्‍भावनाएं है, निवेशक आगे आए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की निवेशकों, उद्योगपतियों से चर्चा

नीमच 10 अक्‍टूबर 2024, नीमच जिले के औद्योगिक निवेश के लिए उद्योग विभाग के पास पर्याप्‍त भूमि एवं भूखण्‍ड औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्‍ध है। टेक्‍सटाईल उद्योग, मसाला उद्योग, फूड प्रोसेसिंग उद्योगो की स्‍थापना के लिए जिले में सुविधाएं उपलब्‍ध है। निवेशक जिले में नवीन उद्योग स्‍थापित करने और निवेश के लिए आगे आए। उन्‍हें शासन द्वारा हर सम्‍भव सहयोग किया जावेगा। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में उद्योगपतियों, उद्योगसंघ पदाधिकारियों, व्‍यापारियों, व्‍यवसाईयों और अधिकारियेां की बैठक में चर्चा करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे सहित कृषि, उद्यानिकी, मण्‍डी, एम.पी.आई.डी.सी. सहित अन्‍य अधिकारी, उद्योग संघ अध्‍यक्ष श्री अशोक चौरडिया भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने कहा, कि मनासा क्षेत्र के देवरी खवासा में टेक्‍सटाईल उद्योग के लिए पर्याप्‍त जमीन एवं पानी की सुविधा उपलब्‍ध है। झांझरवाड़ा व बामनबर्डी के औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्‍ड उपलब्‍ध है। कलेक्‍टर ने उपस्थित निवेशकों, उद्योगपतियों, व्‍यापारियों से चर्चा में कहा, कि वे महाप्रबंधक उद्योग एवं एमपीआईडीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा कर, उपलब्‍ध औद्योगिक भूखण्‍डों के बारे में भी जानकारी लेकर नवीन उद्योग स्‍थापित करने के लिए आगे आएं। शासन, प्रशासन द्वारा उन्‍हें हर संभव सहयोग किया जावेगा तथा सुविधाएं मुहैया करवाई जावेगी।

बैठक में आगामी दिनों में जिला स्‍तर पर औद्योगिक विकास एवं नवीन उद्योग स्‍थापित करने के संबंध में प्रस्‍तावित कार्यशाला के संबंध में विस्‍तार से चर्चा की गई। साथ ही इस कार्यशाला में समीपस्‍थ जिलों के निवेशकों, राज्‍य स्‍तरीय कलस्‍टरों के निवेशकों, प्रगतिशील किसानों और मण्‍डी व्‍यापारियों को नवीन उद्योग स्‍थापित करने हेतु प्रोत्‍साहित करने के लिए कार्यशाला में आमंत्रित करने के संबंध में चर्चा की गई।

==================

जिले की सभी पंचायतों एवं सोसायटियों में आज एवं कल‍ किसानों के पंजीयन के लिए शिविर

सोयाबीन उपार्जन के लिए अधिकाधिक किसानों का पंजीयन करवाएं- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने सहकारिता, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश

नीमच 10 अक्‍टूबर 2024, जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं सोसायटियों में 11 व 12 अक्‍टूबर 2024 को सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन करने हेतु शिविर आयोजित किए जाए। सहकारिता विभाग के सभी नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी गांवों का भ्रमण कर, किसानों को उपार्जन के लिए पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित कर, अधिकाधिक पंजीयन करवाएं। जिससे कि किसान सोयाबीन समर्थन मूल्‍य पर विक्रय कर सकें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, उप संचालक कृषि श्री बी.एस. अर्गल, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतर सिह कन्‍नौजी, सहायक आयुक्‍त सहकारिता श्री राजु डाबर एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सोयाबीन उपार्जन के लिए जिले में खरीदी केंद्रों की संख्‍या बढ़ाई जाए। किसानों के पंजीयन के लिए पंचायतों, सोसायटियों, नगरीय निकायों आदि विभिन्‍न स्‍थानों पर पंजीयन शिविर आयोजित किए जाए। इसके साथ ही नगदी में उर्वरक खरीदी के लिए रतनगढ, सिंगोली और रामपुरा में उर्वरक ब्रिकी केंद्र स्‍थापित किए जाए।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिले में उर्वरक की उपलब्‍धता एवं मांग की समीक्षा भी की। बैठक में बताया गया, कि जिले में युरिया की एक रैंक इसी सप्‍ताह लग रही है। साथ ही एनपीके की भी दो रैंक आने वाली है। अक्‍टूबर माह के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है। कलेक्‍टर ने रैक पाइंट से सीधे सोसायटियों में उर्वरक, परिवहन कर, पहुचाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

=============

निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्‍टूबर को

नीमच 10 अक्‍टूबर 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम अंतर्गत 29 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन की प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक होकर, मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाएं।

==================

विश्‍व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

नीमच 10 अक्‍टूबर 2024, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के अंर्तगत मानसिक स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर.सी. मेघवाल ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ’’आर्ट आफ लिविंग’’ की जिला समन्वय अधिकारी, विषय विशेषज्ञ सीमा गर्ग ने सुदर्शन क्रिया की जानकारी दी, कि किस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाया जा सकता है। नीमच महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती दुर्गा शर्मा ने भी महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारि‍यां दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विषय पर विडियो का प्रसारण किया व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

===============

राजस्‍व की टीम ने ग्राम हतुनिया की एक हेक्‍टेयर शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण

सात लाख से अधिक मूल्‍य की भूमि कराई अतिक्रमण मुक्‍त

नीमच 10 अक्‍टूबर 2024, तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम ने बताया, कि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशानुसार रामपुरा तहसील के ग्राम हतुनिया के शासकीय सर्वे नम्‍बर 1128 की 1.820 हेक्‍टेयर में से एक हेक्‍टेयर भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटावा दिया गया हैं। राजस्‍व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवारों के दल ने गुरूवार को ग्राम हतुनिया में मौके पर जाकर, 7 लाख 20 हजार 800 रूपये बाजार मूल्‍य से अधिक की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्‍त करा दिया गया हैं।

==============

अमृत सरोवरों के निर्माण से जल की उपलब्‍धता बढ़ी – जल स्‍तर में हुई वृद्धि

नीमच 10 अक्‍टूबर 2024, म.न.रे.गा.योजना के तहत निर्मित किये गये अमृत सरोवरों में जल स्‍त्रोतों में जल स्‍तर काफी बढ़ा है। अमृत सरोवरों में वर्षा में काफी जल संग्रहित हुआ है। सिंचाई व पेयजल की समस्‍या का समाधान इससे हो सकेगा। पहले वर्ष जल संग्रहण नहीं हो पाया था, जिससे जल स्‍त्रोतों में जल स्‍तर काफी कम हो गया था, सिंचाई के साथ ही पशुपालकों में जल की समस्‍या हो जाती थी। गत वर्ष अमृत सरोवर के निर्माण चारागाह विकास एवं पौधारोपण के कार्यों के परिणाम स्‍वरूप जल स्‍त्रोतों का जल स्‍तर बढ़ा है। अमृत सरोवरों में वर्षा का काफी जल संग्रहित हुआ है। इससे किसान रबी की फसल में सिंचाई कर अधिक उत्‍पादन प्राप्‍त कर सकेंगे। ज्ञातव्‍य हैं, कि नीमच जिले में कल अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। इनकी जल भराव की कुल क्षमता एक लाख 49 हजार 2261 क्‍यूबीक मीटर हैं। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में 239 अंकुर उपवन विकसित कर 50 हजार से अधिक पौधे रौंपे गये हैं। उल्‍लैखनीय है, कि नीमच जिले में कुल 125 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका हैं। इस बारिश में अमृत सरोवर में लबालब जल भराव हुआ हैं। इससे भू-जल स्‍तर में वृद्धि भी हुई हैं।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}