सुभाष चंद्र बोस को अवतारी पुरुष के रूप में याद किया जावेगा- श्री पारस जैन

पंच प्यारे समूह द्वारा सी एम राइस स्कूल में सुभाष चंद्र बोस पर आयोजित व्याख्यान माला
मल्हारगढ़ – वे युगपुरुष थे विराट व्यक्तित्व के धनी थे उनके जैसा आदमी आज तक पैदा नहीं हुआ । उनका व्यक्तित्व चमत्कारिक था । अंग्रेजों को इस देश से भगाने के लिए सबसे ज्यादा उन्होंने ही मजबूर किया । देश को आजादी दिलाने में सुभाष चंद्र बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
उक्त बात जे के लक्ष्मी सीमेंट के व्यावसायिक साझेदार व क्षेत्र के समाजसेवी पारस जैन ने पंच प्यारे समूह द्वारा सी एम राइस स्कूल में स्वाधीनता के पुजारी सुभाष चंद्र बोस पर आयोजित व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये । विशेष अतिथि विद्यालय के प्राचार्य अशोक वाघेला थे । अध्यक्षता समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल ने की ।
अपने प्रभावी व्याख्यान में श्री जैन ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के बारे में नई पीढ़ी का ज्यादा न जानना दुर्भाग्यपूर्ण है । हमारे नैतिक पतन इतना ज्यादा हो गया है कि हम राष्ट्र के बारे में ज्यादा सोचते नहीं । आजादी के बाद हमने महापुरुषों को भुला दिया । सुभाष चंद्र बोस विश्व के महान व्यक्ति कैसे बने यह हम सभी को जानना चाहिए । उन्हें 1940 से 1942 के बीच 12 बार जेल में डाला गया । वे साहसी थे, दूर दृष्टि रखते थे, हिटलर जैसा तानाशाही उनका सम्मान करता था । इतिहास उन्हें अवतारी पुरुष के रूप में याद करेगा । उन्होंने हर परिस्थिति का बड़े मनोयोग से सामना किया तथा अपना लक्ष्य प्राप्त किया । प्राचार्य श्री वाघेला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए । देश के आजादी में शहीदों की भूमिका के बारे में हम सभी को जानना आवश्यक है ।
श्री बटवाल ने कहा कि यदि हम शहीदों का एवं बलिदानियो का सम्मान नहीं करेंगे और आने वाली पीढ़ी को क्रांतिकारी के बारे में अवगत नहीं करेंगे तो हमारी आजादी खतरा में पड़ जाएगी । पंच प्यारे समूह के मांगीलाल थाना ने पंच प्यारे समूह की गतिविधियों की जानकारी विस्तार से बताई ।
इस अवसर पर शिक्षाविद महेश विजयवर्गीय, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रजापति ने सुभाष चंद्र बोस पर अपने विचार व्यक्त किए ।
व्याख्यान माला में विद्यालय के छात्र मोनिका तिवारी, प्रदीप धनगर, चेतना पवार, अरुण गौड़, हितेश मालवीय, निशा मुंगड़, संजना राव मराठा और संदेश गुजर ने भाग लिया । जिन्हें अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया । सी एम राइस राज्य विद्यालय में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्राचार्य श्री अशोक वाघेला, व्याख्याता ललित कुमावत , एनसीसी प्रमुख श्री वीरेंद्र तिवारी, पीटीआई अर्जुन परिहार, सांस्कृतिक गतिविधि के लिए श्रीमती दीपशिखा विजयवर्गीय, श्रीमती गायत्री वर्मा को पंच प्यारे समूह की ओर से प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों का स्वागत विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद विजयवर्गीय, पूर्व सरपंच शिवलाल पाटीदार, शिक्षाविद घीसालाल मुंगड, मनोहर भाटी, उमेश मोदी, घनश्याम सोनी ने किया । कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र गहलोत ने तथा आभार श्री वीरेंद्र तिवारी माना ।