समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 जनवरी 2025 बुधवार

/////////////////////////
नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आज
विजन डाक्यूमेंट पर चर्चा के लिए जनसंवाद
नीमच 28 जनवरी 2025, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेड़े ने बताया,कि संयुक्त तहसील भवन कार्यालय नीमच के मिटिंग हॉल में आज 29 जनवरी 2025 को सायं 4 बजे विकसित भारत 2047 विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं पर चर्चा कर प्रारूप तैयार किया जाना है। विकसित भारत 2047 विजन डॉक्यूमेंट के संबंध में चर्चा के लिए एसडीएम ने नीमच के पत्रकारगणों, मीडियाकर्मियों से इस जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृह किया है। साथ ही नीमच के विभिन्न क्लबों, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों से भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृह किया है।
================
जिले की सभी आगनवाडियों को सक्षम बनाने की कार्य योजना तैयार करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
नीमच 28 जनवरी 2025, जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी बनाने और उन्हें अपग्रेड करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर, प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में केंद्र सरकार द्वारा संचालित 11 महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित 11 फ्लेगशिप योजनाओं के तहत अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य तय कर, कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। उन्होने पीएम सूर्य घर योजना के तहत अधिकाधिक लोगो को प्रेरित कर, सौलर पैनल लगवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में कहा, कि सभी जिला अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा, कि सभी विभाग अभी से सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण प्रारंभ कर दें। चालू माह की शिकायतें एवं पुरानी शिकायतों का भी संतुष्टी के साथ निराकरण करवाए। कलेक्टर ने 100 दिवस की समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी एल-1 अधिकारियों को अपने स्तर पर ही प्राप्त शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण दर्ज करवाकर, शिकायतें बंद करवाने के निर्देश दिए।
==============
उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से होंगे
नीमच 28 जनवरी 2025, जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रक्रिया 16 जनवरी से प्रारंभ की गई हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी हैं। राज्य ओपन बोर्ड के द्वारा प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। आवेदक एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से चयन परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। चयन परीक्षा शुल्क 200 रूपये निर्धारित है, जिसे ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय जमा करना हैं। चयन परीक्षा की तिथि 8 मार्च 2025 सम्भावित हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया ने बताया, कि उक्त चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर संचालित शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. तथा मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्राप्त कर, अध्ययन का अवसर प्राप्त होता है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल विद्यालयों में बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान की गई हैं। जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस हेतु आवेदन प्रस्तुत कर चयन परीक्षा में शामिल होने का आगृह जिला शिक्षा अधिकारी श्री मांगरिया ने किया हैं।
=================
अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई – 65 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 28 जनवरी 2025, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 65 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्वालटोली के ताराचंद, मुकेश ग्वाला, मेलकी मेवाड़ की देऊबाई, मुलचंद मार्ग नीमच के विजय, विमल, सीमा राजोरा, मेलानखेडा के मदनलाल भाट, उपरेड़ा के मुकेश, बंगला नंबर 19 के विनोद कुमार शर्मा, अल्हेड़ की शांतिबाई, माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी की नन्दुबाई, नीमच की मीरा मराठा, हनुमंतिया रावजी के बंशीलाल, बामनबर्डी की कंचनबाई मेघवाल, डीकेन के जगन्नाथ, पिपलोन के विनोद, नीमच सिटी की लक्ष्मी यादव, ढाबा की पूजा जाटव, बोरखेडी तालाब के धीरज, हिंगोरिया की सुनिता चौहान, कुकडेश्वर के गोपाल पारासर, गांधी नगर धानमण्डी जीरन के पवन कुमार, राजस्व कॉलोनी नीमच की योगीता, रतनगढ के गोपालकृष्ण, हासपुर की घीसीबाई आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
==============