समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 29 जनवरी 2025 बुधवार

//////////////////////////
ग्राम पंचायत घटला एवं सेजावता में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
रतलाम 28 जनवरी 2025/ अनुविभाग रतलाम शहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटला एवं सेजावता में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवंटित की जाएगी। इसके लिए इच्छुक पात्र संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
एसडीएम श्री अनिल भाना ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु पात्र संस्थानों में मध्यप्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत, उपभोक्ता समिति, विपणन समिति, उत्पादक समिति, संसाधन समिति, बहु प्रयोजना समिति, महिला स्वसहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्र हैं। इच्छुक संस्थाएं आगामी 12 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र तथा विस्तृत दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट https://rationmitra.nic.in पर उपलब्ध है।
=================
जनसुनवाई में 48 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए
रतलाम 28 जनवरी 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 51 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए।
जनसुनवाई में ग्राम बेरछा (ढिकवा) निवासी जगदीश भील ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की ग्राम बेरछा में ही कृषि भूमि है जिस पर आने-जाने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा रास्ता रोक दिया गया है जिससे प्रार्थी को अपने कृषि भूमि पर उपकरण ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। प्रार्थी द्वारा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया गया परन्तु कोई निराकरण नहीं निकल पाया है। कृपया उचित निराकरण किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।
ईदगाह रोड निवासी चेतन प्रकाश शर्मा द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि शहर में अव्यवस्थित यातायात होने से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। स्टेशन रोड से लेकर प्रमुख बाजारों में आए दिन जाम लगा रहता है तथा अस्थायी अतिक्रमण भी काफी बढ गए हैं जिन्हें सुगम यातायात हेतु हटाया जाना आवश्यक है। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम रतलाम को भेजा गया है।
सखवाल नगर निवासी राजदीपसिंह सोलंकी ने आवेदन में बताया कि सखवाल नगर, बैंक कालोनी, बालाजी उद्यान के सामने अवैध झुग्गी-झोपडियां हैं जो बढती जा रही है। साथ ही अमृत मिशन योजना के तहत दी गई पाइप लाईन को तोडकर एक मकान की नींव में पलट दिया गया है जिससे नाली का गंदा पानी बाथरुम व घर में भर जाता है जिससे पूरे घर में बदबू फैल जाती है। पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार का कहना है कि हमारा कार्य पाइप लाईन के लिए खुदाई करना है, रिपेयरिंग का कार्य हमारा नहीं है। गंदा पानी विगत 26 दिनों से प्रवाहित हो रहा है और मकान को क्षति पहुंचा रहा है। आवेदन निराकरण के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम को भेजा गया है।
जनसुनवाई में टेक्सी चालकों द्वारा संयुक्त रुप से दिए गए आवेदन में बताया गया कि हम टैक्सी चालक उचित रुप से टेक्स जमा कर परमिट प्राप्त करते हैं और अपना वाहन टेक्सी के रुप में चलाते हैं परन्तु कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने वाहनों को बिना परमिट व टेक्स, फिटनेस के टेक्सी के रुप में उपयोग किया जा रहा है जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। आवेदन निराकरण के लिए आर.टी.ओ. भेजा गया है।
मसीही हायर सेकेण्डरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य हेमेन्द्र पास्टर ने बताया कि मसीही हायर सेकेण्डरी स्कूल को कोविड के बाद फण्ड की आवश्यकता होने पर स्कूल की अध्यापिका श्रीमती कुसुम रत्नाकर द्वारा स्कूल की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण स्कूल को 3 लाख 60 हजार रुपए का लोन अगस्त 2022 में बिना ब्याज के दिया गया था, जिसे अगस्त 2024 में चुकता करना था। किसी कारणवश तत्कालीन प्राचार्य को बीएससीटीटी के प्राचार्य पद से हटा दिया गया जिस कारण उक्त लोन की राशि मुझ प्राचार्य पर प्रतिबंधित नहीं है। उक्त लोन की अदायगी का दायित्व वर्तमान प्राचार्य एवं समिति प्रभारी तथा महामंत्री पर है क्योंकि मसीही माध्यमिक शाला समिति की आडिट रिपोर्ट सन् 2022-23 एवं 2023-24 में उक्त लोन दर्शाया जा रहा है। उक्त लोन स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा लिया गया है न कि पूर्व प्राचार्य हेमेन्द्र वाल्टर द्वारा। इस सम्बन्ध में उचित निराकरण किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है।
==================
लीगल एड डिफेंस काउंसिल मॉडिफाई योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
रतलाम 28 जनवरी 2025/ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मॉडिफाई योजना 2022 के तहत लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय हेतु एक असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं कार्यालयीन स्टाफ एक पद कार्यालय सहायक, एक पद रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा एक पद भृत्य के लिए संविदा आधार पर 1 वर्ष हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन पत्र आगामी 24 फरवरी की शाम 5:00 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम श्री संजय कुमार जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारती की विस्तृत विज्ञप्ति एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला एवं सत्र न्यायालय रतलाम की वेबसाइट ratlam.dcodes.gov.in पर उपलब्ध है तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला न्यायालय एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।
=============
राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्या की पुण्य गाथा नाट्य प्रस्तुति रतलाम में 29 जनवरी को
रतलाम 28 जनवरी 2025/ संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा विश्व मांगलय सभा के संयुक्त तत्वाधान में पुण्य श्लोका अहिल्यादेवी होलकर के जन्म त्रिशताब्दी के अवसर पर रतलाम में 29 जनवरी को शाम 5:30 बजे कालिका माता मंदिर गरबा ग्राउंड में राष्ट्र समर्थदेवी अहिल्या की पुण्य गाथा नाट्य मंचन किया जाएगा।
उक्त अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पदमश्री डॉ. लीला जोशी, बगलामुखी पीठ खाचरोद के श्री कृष्णानंदजी महाराज, विश्व मांगलय सभा मध्यप्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती सूरज गुमान सिंह डामोर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, विश्व मांगलय सभा की क्षेत्र संगठन मंत्री सुश्री पूजा पाठक उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जन्म वर्ष के उपलक्ष में राज्य शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। रतलाम में दी जाने वाली नाट्य प्रस्तुति के निर्देशक जाने-माने डायरेक्टर सुबोध सुरेजकर हैं। लेखिका विश्व मांगलय सभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. वृषाली जोशी है। पूरे देश में 101 स्थानो पर नाट्य मंचन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में 14 स्थानो पर नाट्य प्रस्तुतियां दी जा रही है, इनमें रतलाम शामिल है।
=============
कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने किया महाविद्यालय का भ्रमण
रतलाम 28 जनवरी 2025/ शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम की कक्षा 12वीं की छात्राओं ने प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम का भ्रमण किया।
छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्र से भेंट की। प्राचार्य द्वारा भ्रमण कर रही छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजनाएं, परंपरागत, रोजगारोन्मुखी, कौशल विकास आदि कोर्सेज की जानकारी दी गई तथा प्राचार्य डॉ.वाय.के. मिश्र ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने श्रीमती सीमा खराड़ी के निर्देशन में महाविद्यालय का भ्रमण किया। छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के वाग्देवी भवन का भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग, स्मार्ट क्लास तथा ओपन जिम का अवलोकन किया। ज्ञान भवन में उनके द्वारा गणित विभाग, कीड़ा विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग, इतिहास विभाग, सांख्यिकी विभाग, डाटा साइंस, कैरियर मार्गदर्शन एवं युवा संसाधन केंद्र आदि का भ्रमण किया एवं जानकारी प्राप्त की।
विद्यार्थियों ने डाटा साइंस विभाग में जाकर के डाटा साइंस विभाग की बारीकियों को जाना। तत्पश्चात कंप्यूटर विभाग एवं हर्बल गार्डन का भ्रमण किया। भौतिक विभाग व रसायन विभाग का भ्रमण किया गया, भौतिक विभाग में डॉ. एल.एस. चौंगड़ द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई तथा रसायन विभाग में प्रो. दिनेश बौरासी द्वारा उपकरणों से पदार्थों के परीक्षण को समझाया गया। इसके पश्चात छात्राओं ने लाइब्रेरी का भ्रमण किया तथा ई -लाइब्रेरी के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राणी शास्त्र विभाग में विद्यार्थियों ने प्रो. अनीस मोहम्मद से प्राणी शास्त्र के बारे में जानकारी प्राप्त की।
वनस्पति शास्त्र विभाग, माइक्रोबायोलॉजी का भी भ्रमण किया। भूगोल विभाग, हिंदी विभाग, अंग्रेजी विभाग एवं एन एस एस का भी भ्रमण किया गया। भूगोल विभाग में प्रायोगिक उपकरणों की जानकारी डॉ.एम.एल. बड़गोत्या द्वारा छात्राओं को विस्तार से प्रदान की गई। इस पूरे भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के डॉ. गोपालसिंह खराड़ी एवं प्रो. विजेंद्र सोलंकी छात्राओं के साथ सभी विभागों में उपस्थित रहे।
==========