मल्हारगढ़ नगर का टॉवर मामला पहुंचा कलेक्टर ऑफिस
टॉवर पूरी तरह गलत लगाया जा रहा है – विजेश मालेचा
मल्हारगढ़ – मल्हारगढ़ नगर के बीचों- बीच लगाये जा रहे मोबाइल टॉवर के मामले में आज रहवासीयो ने मंदसौर कलेक्टर ऑफिस में कांग्रेस नेता विजेश मालेचा की अगुवाई में प्रदर्शन कर ADM एकता जायसवाल को ज्ञापन देकर काम रुकवाने की मांग करी। मालेचा ने अवगत कराते हुए कहा कि मल्हारगढ़ नगर में जिस जगह टॉवर लगाया जा रहा हे वह स्थान नगर के बीचों – बीच है और पास ही में भवानी माता मंदिर, मस्जिद और बड़ा मांगलिक भवन है ।जहां पर महीने में करीब 20 से अधिक बड़े आयोजन होते हैं और धार्मिक स्थानों पर लगातार बड़ा जनसमूह आता है। मालेचा ने कहा कि एक तो रिहायशी एरिये में जमीन पर टॉवर लगा रहे और दूसरी बड़ी लापरवाही टॉवर कंपनी कर रही है कि जिस स्थान पर टावर लगाने का निर्माण कार्य चल रहा है उस जगह करीब 20 से 30 फीट गहराई तक खुदाई में मिट्टी ही आती है। और टॉवर कंपनी ने निर्माण के लिए सिर्फ आठ फिट के लगभग की खुदाई करके कार्य शुरू किया है।ऐसे स्थान पर टावर लगाना आने वाले समय में दुर्घटना को अंजाम देना है जमीन से लगाए जा रहे टॉवर की कम ऊंचाई होने के कारण उससे निकलने वाले रेडिएशन से आस पास के रहवासियों के स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ेगा। मालेचा ने ADM एकता जायसवाल का इन बिंदुओं से अवगत कराते हुए कहा कि टावर नगर के बाहर कहीं भी दूसरी जगह लगाया जाए और आप इस पर शीघ्र ही कारवाही कर काम को रुकवाएं।जिला कांग्रेस महामंत्री इशरत शेख ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि टॉवर कंपनी के लोग रहवासियों के साथ दादागिरी कर रात में काम चला रहे हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या महिला, बच्चे,आस पास के रहवासी और नगरवासी उपस्थित थे।