नईदुनिया के नायिका सम्मान समारोह मे पोरवाल महिला महासभा ने की सहभागिता



इस अवसर पर अतिथि के रूप मे राजयसभा सांसद श्री बंशीलालजी गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार,विधायक श्री विपिन जैन,मंदसौर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा उपस्थित रहे, साथ ही मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, उद्योगपति श्री प्रदीप गनेडीवाल, श्री नाहरू भाई व नईदुनिया समाचार पत्र के इंदौर ग्वालियर मीडिया मार्केटिंग हेड श्री गुरुदयालसिंहजी, उज्जैन रीजन मार्केटिंग हेड श्री शैलेन्द्रजी ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित थे!
इस अवसर पर नईदुनिया के अनुरोध पर अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर , प्रदेश महामंत्री गायत्री डपकरा गरोठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ व मंदसौर शहर की प्रदेश पदाधिकारियों ने सहभागिता की,सम्मान समारोह का संचालन श्रीमती मधुरम पोरवाल ने किया!