आनंद नगर जीआरपी ने यात्री को लौटाया खोया हुआ समान

=============
आनंद नगर जीआरपी ने यात्री को लौटाया खोया हुआ समान
गोरखपुर आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की आभूषणों से भरा बैग छूट गया। सूचना पर तैनात जीआरपी की टीम ने यात्री का खोया हुआ सोने का आभूषण और नकदी बरामद कर उसे वापस किया है। आवेदिका नाजिरा खातून पत्नी अब्दुल रशीद निवासी करमहा चौराहा थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज, बढ़नी जाने वाली ट्रेन में चढ़ते समय अपना बैग प्लेटफॉर्म पर ही भूल गई थीं। बैग में सोने के आभूषण और लगभग 2900 रुपये की नकदी थी।
सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह व हेड कांस्टेबल बृजेश यादव सुनील त्रिपाठी काली प्रसाद यादव देवेंद्र यादव ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद किया और आवेदिका को सुरक्षित रूप से सौंप दिया। आवेदिका ने जीआरपी की इस सराहनीय पहल की खूब प्रशंसा की।