गरीबों एवं निर्धनों की सेवा के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध हैं-श्री मति यादव

सामुदायिक भवन का हुआ भूमि पूजन
शामगढ़-वार्ड नंबर 1 में माताजी मंदिर के पास ₹ 10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन आज नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव उपाध्यक्ष श्रीमती डाली बाई जोशी सभापति श्रीमती कृष्णा फरक्या श्रीमती मधु जैन व वार्ड की मातृशक्ति एवं सभापति दिलीप वाधवा सिद्धार्थ जोशी पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल दीपक जांगड़े सहित वार्ड के वरिष्ठ मोहनलाल राठौर किशोर मुजावदिया माताजी मंदिर पुजारी दिलीप नाथ एवं नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव के द्वारा संपन्न हुआ
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव रामगोपाल जोशी नवीन फरक्या पदम नारायण पाल राधेश्याम पांडे बलराम शर्मा मनोज जैन मुकेश दानगढ़ पवन बड़ोदिया प्रकाश पांडे महेश शर्मा मुकेश पांडे नगर परिषद लेखापाल जगदीश दानगढ़ धर्मेंद्र उपाध्याय पिंटू चौहान सहित शामगढ़ गांव के नागरिक उपस्थित रहे भूमि पूजन का कार्य पंडित दीपक पुरोहित ने संपन्न करवाया
शामगढ़ गांव वासियों ने नगर में हो रहे विकास कार्यों के लिए नगर परिषद अध्यक्ष एवं पूरी टीम का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने वार्ड नंबर 1 के वरिष्ठ जनों से संवाद किया एवं उन्होंने पुष्पहार पहनकर उनका सम्मान भी किया।