घटनानीमचमनासा

कंबल बेचने गए बंजारा समुदाय के एक ही परिवार के चार युवकों की एक्सीडेंट में मौत हो गई

नीमच के पास मनासा से बंजारा समाज की दर्दनाक खबर सामने आई है

नीमच जिले के मनासा तहसील के एक ही परिवार के 4 युवक कंबल बेचने के लिए कर्नाटक गए हुए थे. जहां से करीब 3 माह के बाद वापस अपने घर लौटने के के दौरान एक हादसे में उनकी मौत हो गई. चारों युवकों की मौत की सूचना मिलने के बाद मनासा तहसील के खड़ावदा गांव में मातम छा गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

युवकों के साथ मौजूद पांचवे लड़के अनिल बंजारा ने बताया नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ावदा में बंजारा समाज के 5 युवक कंबल बेचने कर्नाटक गए थे. तीन महीने बाद चारों युवक अपने गांव खड़ावदा लौट रहे थे. जहां उन्होंने आधा रास्ता अपनी बाइक से तय किया. वहीं आधे रास्ते में युवकों ने एक ट्रेलर ट्रक वाले से लिफ्ट मांगी. जिसमें लोहे का भारी भरकम सामान भरा था. पांचों युवकों ने अपनी बाइक और सामान उसमें चढ़ाकर घर के लिए रवाना हो गए.ट्रेलर का सामान गिरने से 4 की मौत जहां बीती रात 11 बजे अचानक ट्रेलर में लगे बेल्ट टूट जाने से भारी भरकम सामान उनके ऊपर जा गिरा. जिसके नीचे दबने से चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वही उनका एक साथी अनिल जो ड्राइवर के पास बैठा था, वह सुरक्षित बच गया. बताया जा रहा है कि घटना के समय चारों ट्रेलर में सोए हुए थे. घटना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर व तुंकि के बीच जंगल में क्षेत्र घटित हुई. अचानक हुई दर्दनाक घटना से गांव शोक की लहर छा गई. मतकों की पहचान दीवान बंजारा (28), निर्मल बंजारा (19), विजय बंजारा (19) और विक्रम बंजारा (18) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को सभी मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया गया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर आने घर को रवाना होंगे. बुधवार को चारों युवकों के शव का दाह संस्कार किया जाएगा. चारों युवक रिश्ते में भाई लगते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}