
03 फरवरी को मेलुखेड़ी मे कदम ताल करेंगे स्वयंसेवक, निकलेगा विशाल पथ संचलन
ताल निप्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ताल खंड के माधोपुर मंडल के ग्राम मेलूखेड़ी में 3 फरवरी को सुबह 09 बजे से विशाल पथ संचलन निकाला जाएगा संघ द्वारा आयोजन को लेकर जोर-सौर से तैयारीया की जा रही है।
कमलेश शर्मा – की रिपोर्ट