समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 30 मार्च 2023

लाइली बहना योजना में 4 दिनों में 11 लाख पंजीयन हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने की जिलेवार योजना की समीक्षा
नीमच 29 मार्च 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, कि प्रदेश में अत्यंत महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कार्य प्रारंभ हो गया है। गत 4 दिनों में लगभग 11 लाख पंजीयन हो चुके हैं। जिन जिलों में योजना के आवेदन भरे जाने की प्रगति अच्छी है, उन्हें बधाई देता दी। मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट जिले में प्रगति अच्छी है। सिंगरौली, सतना, पन्ना, गुना और मुरैना जिले में स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे अन्य जिलों में भी ध्यान देकर आवेदन भरवाये जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की वर्चुअली समीक्षा की प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्रीगण, सांसद, विधायक तथा जिलों के कलेक्टर्स वर्चुअली जुड़े। इस मौके पर नीमच के एनआईसी कक्ष में विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर श्री मयक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारदाज भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कम प्रगति वाले जिलों के अधिकारियों से जानकारी ली, और कहा कि योजना में आवेदन भरवाने का कार्य गंभीरतापूर्वक किया जाये। उन्होंने सिंगरौली और गुना जिले के कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में प्रगति कम है, ये जिले समस्याओं का समाधान कर प्रगति बढ़ायें। प्रदेश की अति महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही न हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा, कि मैं इस योजना की 3 दिन बाद फिर से समीक्षा करूँगा। योजना के क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा, कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने की हिदायत भी दी और कहा, कि हर गाँव और वार्ड में आवेदन भराये जाना प्रारंभ कर दिये जाये। अभी 4931 ग्राम पंचायत और 807 नगरीय वार्ड में आवेदन भराये जाने की प्रगति शून्य है, जो चिंताजनक है। इन क्षेत्रों में प्रगति बढ़ायी जाये। उन्होंने कहा कि बहनों के आवेदन बिना कोई असुविधा के भराये जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अच्छी प्रगति वाले जिलों के कलेक्टर्स से भी जानकारी ली। उन्होंने मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट के कलेक्टर्स को बधाई देते हुए कहा, कि अन्य जिलों के अधिकारी भी अच्छी प्रगति वाले जिलों से प्रेरणा लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऑगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाएँ इस योजना में सहयोग करें। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से कहा कि सब मिल कर योजना के क्रियान्वयन में लग जाये। ई-केवायसी मित्र बना कर भी सहयोग लिया जाये। शिविर का प्रचार-प्रसार कर आवेदन भरवाये जायें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह की बहनों को ई-केवायसी के कार्य में जोड़ा जाये। पंजीयन में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर प्रत्येक वार्ड और गाँव-गाँव में योजना का प्रचार-प्रसार कराये नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता वाहनों और ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन से भी प्रचार हो ई-केवायसी के लिए अधिकाधिक वॉलिटयर्स का उपयोग करें। कलेक्टर्स जन सहयोग और किराये के वाहन लेकर प्रचार-प्रसार करवाये साथ ही बैठक कर योजना की प्रगति बढ़ाये और योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को योजना में नवाचार करने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा, कि योजना का कार्य पुण्य और पवित्र कार्य है। इसलिए टीम भावना के साथ जन-प्रतिनिधि, समाज और प्रशासन के–अधिकारी कार्य करें।
========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान व्दारा सिंगल क्लिक से एमएसएमई
उद्यमियों को 400 करोड़ रुपए का अनुदान अंतरित
नीमच 29 मार्च 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा बुधवार को प्रदेश के 1450 सूक्ष्म, लघु औरमध्यम उद्यमों के उद्यमियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम 400 करोड़ रुपए कीअनुदान सहायता राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय के समत्व सभागार में हुआ। इस मौके पर एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, एमएसएमई सचिव श्री पी नरहरि भी उपस्थित थे।
इस मौके पर एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि बुधवार को प्रदेश के 1450 एमएसएमई उद्योगों के उदयमियों को 400 करोड की अनुदान की राशि मुख्यमंत्री जी द्वारा खाते में अंतरित की गई है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में 1780 उद्योगों का भूमिपूजन किया गया था। जिसमें से 1600 उद्योगों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। प्रदेश के 48 जिलो में नये उदयोग प्रारम्भ हुए है। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि प्रदेश में 70 से अधिक कलस्टर बन चुके है। इन कलस्टरों के माध्यम से 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा । केन्द्र सरकार द्वारा भी प्रदेश में 10 कलस्टर स्वीकृत किये गये है। नीमच के एनआईसी कक्ष में इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक उदयेाग श्री अमर सिंह मोरे, जिला कोषालय अधिकारी श्री बीएम सुरावत, उदयोग संघ के पदाधिकरी श्री रमेशचन्द्र कदम, श्री रिखब गोपावत व अन्य उद्योगपति एवं नव उद्यमी भी उपस्थित थे।
एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए 2021 में लागू की गई एमएसएमई नीति में इन उद्यमों को विभिन्न प्रकार के अनुदान एवं सेक्टर्स को विशेष पैकेज दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई नीति के प्रावधानों के तहत इन उद्यमों को उद्योग विकास अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणन हेतु सहायता, पेटेंट के लिए प्रतिभूति, अधोसंरचना विकास के लिए सहायता, ऊर्जा लेखा परीक्षा के लिए सहायता और बीमार इकाइयों के पुनर्जीवन के लिए सहायता प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी किया गया।
========================
मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आयेगें
नीमच 29 मार्च 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा बुधवार 29 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर, रात्रि 8 बजे जावद नक्षत्र वाटिका पहुचेगें और रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।
========================
आवेदकों से चर्चा कर शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण करवाये-श्री अग्रवाल
कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा
नीमच 29 मार्च 2023, सीएम हेल्पलाईन में दर्ज 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों से संबंधित शिकायतकर्ता से सभी जिला अधिकारी स्वयं चर्चा कर, शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण कर दर्ज करवायें। प्रतिवेदन में आवेदक से चर्चा करने वालों अधिकारी का नाम एंव तिथि व समय भी दर्ज करवायें। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर शिकायतों के, पूर्व में दर्ज किये गये प्रतिवेदन का समय-समय पर अपडेशन भी दर्ज करते रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में विभाग- वार सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, जिला अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री पी.एल. देवडा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिती संघवी, सुश्री किरण आंजना एवं सुश्री आकांक्षा करोठिया भी उपस्थित थी।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य, श्रम, नगरीय निकायों, राजस्व, विभाग के अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के प्रतिवेदन को अच्छी तरह पढ़कर शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण करवाने के निर्देश दिए, तथा संबंधित शिकायतकर्ता से चर्चा कर, शिकायते बंद करवाने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंजीयन के लिए वार्डो एंव गॉवों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में महिलाओं के लिए छॉंया व पेयजल की व्यवस्था करने, पात्र महिलाओं के पंजीयन की सुविधा के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टोकन वितरित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में महिलाओं के पंजीयन कार्य को तेजी से बढाने के निर्देश दिए। उन्होने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए, खरीदी केन्द्रों पर भी किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
========================
महानवमी व महाअष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर
एस.पी. श्री तोलानी के नेतृत्व में पुलिस का फ्लेग मार्च निकला
नीमच 29 मार्च 2023,जिले में महानवमी पर चल समारोह और महाअष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी के नेतृत्व में नीमच सिटी क्षैत्र में जिलें के लगभग 600 पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों ने फ्लेग मार्च निकाला। इसके साथ ही जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केन्द्र महामाया मॉ भादवामाता मंदिर एंव भादवामाता मेला परिसर में भी विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भादवामाता मे चलित पुलिस फोर्स के साथ ही फिक्स पॉईन्ट भी लगाये गये है। मंदिर परिसर में कन्ट्रोल रूम, ट्राफिक व्यवस्था, नि:शक्तजनों को लाने व ले जाने वाले मार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फ्लेग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश ,सीएसपी श्री फूलसिंह परस्ते, उप पुलिस अधीक्षक श्री विमलेश उईके, तहसीलदार सुश्री पिंकी सांठे सहित थाना प्रभारी एवं पुलिस जवान उपस्थित थे।
========================
जनसेवा मित्रों व्दारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का व्यापक प्रसार प्रसार
आकर्षक रंगोली एवं दीवार लेखन से किया जा रहा है ग्रामीणों को जागरूक
नीमच 29 मार्च 2023,जिले में जनसेवा मित्रों व्दारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गांवों में रंगोली, दीवार लेखन आदि के माध्यम से व्यापक प्रसार प्रसार कर महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिले के जनसेवा मित्रो द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में निरंतर सहभागिता दी जा रही है। सीएम फेलो श्री नीलेश मिश्रा के नेतृत्व में जनसेवा मित्र प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर, लोगो से संवाद कर, योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जागरूक कर रहे है।
इसी कड़ी में गत दिवस ग्राम पंचायत केलुखेड़ा में जनसेवा मित्र सुश्री कांता पाटीदार, सुश्री ज्योति पाटीदार एवं ग्राम पंचायत मुंडला में श्री नरेंद्रसिंह बोराना द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर आधारित आकर्षक रंगोली एवं दीवार लेखन के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार का कार्य पूरे उत्साह के साथ किया गया है।
========================
समाधान एक दिवस-विकास को तत्काल मिला निवासी प्रमाण पत्र
नीमच 29 मार्च 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रों से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इससे आवेदक काफी खुश है। नीमच जनपद के ग्राम धामनिया निवासी विकास कुमार पिता देवीलाल सालवी भी समाधान एक दिवस के तहत मात्र दो घन्टे में स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र मिल जाने से काफी खुश है।
विकास सालवी ने बुधवार को लोक सेवा केन्द्र नीमच में प्रात:11 बजे स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया और उसे बुधवार को ही मात्र 2 घन्टे में प्रमाण पत्र मिल गया। तत्काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने पर विकास का कहना है, कि उसने सोचा भी नही था,कि उसे इतनी जल्दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा । पर यह सम्भव हुआ है मप्र.शासन की समाधान एक दिवस योजना से ।
========================