मंदसौर जिलासीतामऊ
शिक्षक मुस्तकीम मोहम्मद अरब पांचवीं बार हुए सम्मानित

शिक्षक मुस्तकीम मोहम्मद अरब पांचवीं बार हुए सम्मानित

सीतामऊ।शिक्षक मुस्तकीम मोहम्मद अरब ने क्रं 72 पर बी एल ओ सेमलिया रानी के दायित्व को बखूबी निभाया। यही कारण रहा कि उनको पांचवीं बार निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिनांक 25-01-2025 मतदाता दिवस समारोह मंदसौर में कलेक्टर श्री मति अदिति गर्ग द्वारा सम्मानित कर प्रशंसा पत्र दिया गया । इसके पहले 2017में कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, 2020 में कलेक्टर श्री मनोज पूष्प, 2022 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री राजीव जी और 2024 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री अनुपम राजन द्वारा सम्मानित कर प्रशंसा पत्र दिया गया था।