मंदसौर जिलासीतामऊ
सेमलिया रानी ने गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Semalia Rani Republic Day
सेमलिया रानी ने गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सेमलिया रानी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का 76 वां समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।शा प्रा विद्यालय सेमलिया रानी,मा वि सेमलिया और आदर्श ज्ञान मंदिर सेमलिया रानी के संयुक्त छात्रों व युवाओं और शिक्षकों द्वारा सामूहिक प्रभातफेरी ग्राम के मुख्य मार्गों से होकर शाप्रावि सेमलिया रानी के प्रांगण में पहुंची। जहां पर ग्राम सरपंच श्री प्रकाश मालवीय ने झंडा वंदन किया। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को ग्राम वासियों ने सराहा और बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरब सर द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री दिपक सर द्वारा किया गया। प्रसाद वितरण पश्चात बच्चों को विशेष भोज कराया गया।