पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन किया गया

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन गया
मंदसौर।पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला मंदसौर में 76वें गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर झंडा वंदन किया गया एवं पीजी कॉलेज ग्राउंड मंदसौर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।
26.01.25 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला मंदसौर में झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल, महिला सुरक्षा सेल प्रभारी डीएसपी किरण चौहान, थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र सिंह राठौर तथा पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के महत्व की जानकारी दी एवं कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को और अधिक लगन एवं मेहनत से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात पीजी कॉलेज ग्राउंड में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।