नगर परिषद अध्यक्ष ने गांधी चौराहा पर किया ध्वजारोहण,छात्र-छात्राओं ने दी देशभक्ति पर प्रस्तुतियां

पिपलियामंडी में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, नगर परिषद अध्यक्ष ने गांधी चौराहा पर किया ध्वजारोहण, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां
मन्दसौर जिले के पिपलियामंडी शहर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत आकर्षक प्रस्तुतियां दी। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर पिपलियामंडी नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रवीण सेन ने परिषद कार्यालय पर ध्वजावंदन किया। इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने शहर के गांधी चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात उन्होंने गांधी चौराहे पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती देवरिया ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। नगर परिषद भवन परिसर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर के शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग परिधानों में देशभक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रशंसा पत्र व शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा नगर के मीसाबंदी मनोहरलाल जैन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का शाल ओढ़ाकर, साफा बांध कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल व उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पुरस्कृत उभरती प्रतिभा बालिका विश्वेसरी भट्ट पिता इंद्रजीत भट्ट द्वारा संक्षिप्त में रामायण सार का प्रभावी ढंग से वर्णन करने पर इनका भी सम्मान किया गया। इस खुशी के अवसर पर सभी को मिठाई वितरित की गई। नगर परिषद के पार्षदगण कमल गुर्जर, सरवन चौहान, श्रीमती संतोष गोवर्धन योगी, श्रीमती चेतना मुकेश पोरवाल, बलराम सोलंकी, श्रीमती माया भूपेंद्र महावर, श्रीमती धापूबाई अशोक कोहली, बाबू भाई मंसूरी, श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, सरफराज मेव, श्रीमती वंदना कमल तिवारी, ललित कसेरा, श्रीमती विष्णुबाला कन्हैयालाल कराडा के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण,आम जनता व सभी विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकाएं,छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा ने माना।