मार्मिक घटना-पति दो साल के लिए जा रहे थे दुबई ,और पत्नी हमेशा के लिए छोड़ गई साथ

=================
पति की अहमदाबाद से शुक्रवार की शाम 4, बजे थी फ्लाइड इधर उसी शाम 4 बजे घर से उठ गई पत्नी की अर्थी
नीमच । पति ने सोचा दो छोटी पुत्रियों के लिए दो साल दुबई में काम कर कुछ कमाई कर उनके लिए अपने स्तर पर कुछ अर्थ व्यवस्था सुधार लूंगा किंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था ,,!
नीमच के पूज्य श्री सिंधी समाज में नामचीन लोगों में शुमार भोजराज लालवानी की छोटी पुत्री का करीब 45 वर्ष मे दुखद, निधन हो गया ।
बीती रात में रात्रि में एक बजे जयराम दासानी अपने पति को भाई मोमु व अन्य परिजनों के साथ अहमदाबाद जाने के लिए नीमच रेलवे स्टेशन पर जाकर छोड़ कर आई क्योंकि पति शुक्रवार को ही शाम 4 बजे अहमदाबाद से दुबई के लिए जाने वाले थे,,!
इस बीच पति सुबह उदयपुर से आगे डूंगरपुर ही पहुंचे थे और सूचना मिली कि शुक्रवार की अल सुबह उसकी पत्नी आशा दासानी के साथ साइलेंटे अटैक आने से ऐसा कुछ हो गया,,!
सूचना मिलते ही पति रास्ते से उलटे पांव लौटे, और इधर जो पति के दुबई (विदेश ) जाने की फ्लाइड का समय था उस दुर्भाग्य से पत्नी आशा दासानी की पीहर से अर्थी उसी शाम को 4 बजे बगीचा नंबर 10 पिता भोजराज लालवानी के घर से शवयात्रा निकली ,!
उल्लेखनीय है कि आशा दासानी भाजपा नेता चंद्रप्रकाश मोमु लालवानी की बहन और आराध्या वेल फेयर सोसायटी की संयोजिका मीनू लालवानी की ननद थी ।
धार्मिक प्रवृति की आशा दासानी काफी मिलनसार होकर काफी मिलनसार थी जिसके दुखद निधन का समाचार सुनकर समूचे सिंधी समाज के साथ ही चिर परिचित लोगों को काफी आघात पहुंचा। शवयात्रा में सिंधी समाज के मुखी ईश्वर आहूजा, पूर्व मुखी मनोहर लाल अर्जनानी सहित बड़ी संख्या में समाज एवं लोगों के अलावा भोजू चौराहे श्रेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया और नम आंखो से बिदाई दी।
मुक्तिधाम पर आशा दासानी की दो पुत्री जिया और टिया ने अपनी मां को मामा विनोद वीनू लालवानी के साथ मुखाग्नि दी।