
/////////////////////////////
विधानसभा चुनाव मतगणना-2023
मंदसौर- यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 3 दिसंबर विधानसभा चुनाव मतगणना को देखते हुए मंदसौर शहर में निम्न यातायात व्यवस्था रहेगी
डायट परिसर जैन कॉलेज से श्रीकोल्ड चौराहा तक शासकीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा
पार्किंग व्यवस्था- मतगणना स्टाफ, अभ्यर्थी तथा अभिकर्ता, पत्रकार के वाहन पीजी कॉलेज मैदान, जैन कॉलेज, डायट परिसर में पार्किंग होंगे । सभी से अनुरोध है कि प्रातः 7:00 बजे के पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर देवे।
बस ट्रक जैसे बड़े वाहनों के लिए :- राम टेकरी से रेवास देवड़ा रोड, बायपास, एमआईटी चौराहा, न्यू कलेक्ट्रेट रोड से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना-जाना कर सकेंगे।
छोटे वाहन टू व्हीलर, फोर व्हीलर, कार आदि :- राम टेकरी चौराहा – जनता कॉलोनी मार्ग से किटियानी होकर जैन कॉलेज जा सकेंगे । आने के लिए यश बालाजी पाटीदार हॉस्टल होकर संजय गांधी पार्क वाले मार्ग का उपयोग करें ।