मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 जनवरी 2025 रविवार

///////////////////////////

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 25/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की है। गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर लोकतांत्रिक देश बनने तक के इस महायज्ञ में अपने जीवन की आहूति देने वाले सभी वीर शहीदों को श्री देवड़ा ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार जन-जन की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिये दृढ़संकल्पित और प्रतिबद्ध है। हम सभी नागरिकों का दायित्व है कि हम अपने सभी कर्तव्यों का पालन करें और देश की तरक्की में योगदान दें। समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर आत्मीय बधाई और शुभकामनाएं।

==============

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 25/ जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके अमूल्य योगदान को नमन किया। उन्होंने इस दिन को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा और संविधान निर्माताओं के प्रयासों की अद्वितीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारे कर्तव्यों का स्मरण कराता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार समृद्धि, विकास और जनता के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करें और देश एवं प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एकजुटता, परिश्रम और सामूहिक प्रयासों से मध्यप्रदेश देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में अपनी पहचान बनाएगा।

=====================

लोकसभा सांसद श्री गुप्ता एवं राज्‍य सभा सांसद श्री गुर्जर ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 25/ लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं राज्‍य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी है। स्वतंत्रता के लिए शहीद राष्ट्रभक्तों और ज्ञात-अज्ञात सेनानियों के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। धानमंत्री श्री मोदी के समर्थ, सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अंतर्गत विकसित भारत की संकल्पना को भारतवासी साकार कर रहे हैं। विकास और जनकल्याण के कार्यों के माध्यम से मध्यप्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा हमारा प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश का परिदृश्य बदल रहा है। देश को विकास की ऊचाईयों तक ले जाने के लिये हम सब भी सहभागी बनें। उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में पूरी क्षमता से काम कर देश की तरक्की में अपना योगदान देने की अपील की है।

===================

जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 25/ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने गणतंत्र दिवस के राष्ट्रपर्व पर जिले के सभी नागरिकों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज से जुड़े समस्त जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी एवं आग्रह किया कि सभी इस पर्व को आनंद एवं उल्लास के साथ मनाएं तथा पंचायती राज को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई

मंदसौर 25 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभीषेक आनंद ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हए कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस पर नागरिकों से प्रेम भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की अपनी परम्परा को निभाते हुए जिले के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आव्हान किया।

//////////////////////////////////

सुशासन भवन में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मंदसौर 25 जनवरी 25/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा सुशासन भवन में जिला अधिकारियों को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) भी वितरित किए गए। इस दौरान मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध, चित्रकला, स्लोगन व वादविवाद प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। पर्यवेक्षक डॉ ज्‍योती नवहाल द्वारा लिखीत मतदाता जागरूकता गीत पुस्‍तक का कलेक्‍टर द्वारा विमोचन किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भेजे गये विडियों संदेश को देखा एवं सुना। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्‍द्र परमार, जिलाधिकारी, युवा मतदाता मौजूद थे।

मध्यप्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का सिलसिला वर्ष 2011 से प्रारंभ हुआ है। अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी लोकतंत्र के इस पवित्र उत्सव को प्रतिवर्ष 25 जनवरी को पूरे उत्साह और उमंग के साथ राज्य, जिला एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जाता है। लोकतंत्र को मजबूत करने और मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में सभी वर्ग के लोग भाग लेते हैं। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का यह 15 वा अवसर है। मध्यप्रदेश के मतदाताओं को ईवीएम की विश्वसनीयता और पारदर्शिता से अवगत करवाया गया है। ईवीएम के साथ वीवी पैट के उपयोग की जानकारी मतदाताओं को देने के लिये भी व्यापक पहल की गई है।

मतदाता दिवस के अवसर पर ली गई शपथ

‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‘‘ फोटो संलग्‍न

==========================

ग्राम हैदरवास में स्व सहायता समूह संचालित कर रही उचित मुल्य दुकान

ग्रामीण जनों को समय-समय पर मिल रहा राशन

मंदसौर 25 जनवरी 25/ म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड मंदसौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाउदखेडी से अलग होकर नवीन ग्राम पंचायत हैदरवास का चयन हुआ। नवीन ग्राम पंचायत हैदरवास में प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक श्री कुँवर सिंह ठाकुर (7354645463) के प्रयासों से गायत्री स्व सहायता समूह का गठन किया गया। जिसमें बैठक के माध्यम से गायत्री स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा उचित मुल्य की दुकान हेतु प्रस्ताव रखा जिसमें प्रभारी द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से खाद्य विभाग के अधिकारियो से चर्चा कर आवेदन आनलाईन करवाया गया।

चूँकि ग्राम हैदरवास के परिवारों द्वारा पूर्व में राशन लेने के लिये 05 कि.मी. दुर ग्राम दौलतपुरा में राशन लेने जाना पड़ता था। हैदरवास के परिवारों को कई बार राशन दुकान बंद होने से पुनः लौटना पडता था और यह परिवार इस माह का राशन लेने से वंचित हो जाते थे। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए स्व सहायता समूह द्वारा राशन दुकान का संचालन प्रारंभ किया गया। वर्तमान में कुँ रेखा मसार द्वारा सुनियोजित तरीके से राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है।

जिसमें खाद्य विभाग से कुल 125 परिवारों को गेहूँ चावल/नमक/शक्कर आदि आवंटन के अनुसार परिवारो को राशन प्रदाय किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण परिवारों के समय की बचत हो रही है। कुँ रेखा मसार को खाद्य विभाग द्वारा 6 हजार रूपये प्रतिमाह मानेदय प्राप्त हो रहा है व समूह को बारदान की बचत हो रही है। इस प्रकार से समूहो की अन्य दीदीयों को वर्तमान में आंशिक लाभ प्राप्त हो रहा है इस प्रकार ग्रामीणजन समय पर राशन प्राप्त होने से अतिउत्साहित है। फोटो संलग्‍न

कैंसर रोग से पीड़ित को कलेक्टर ने उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां एवं सहायता उपलब्ध करवा

मंदसौर 25 जनवरी 25/ 21 जनवरी को जनसुनवाई के दौरान श्री सुशील कुमार जोशी निवासी ऋषियानंद कॉलोनी मंदसौर का आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें उन्होंने पत्नी के कैंसर रोग के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां एवं सहायता हेतु निवेदन किया था। प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने तत्काल भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी से पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करके राशि भुगतान करवाई।

///////////////////////////////////

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं

मंदसौर 25 जनवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए गर्व का भाव सशक्त हो रहा है। उन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए शहीद राष्ट्रभक्तों और ज्ञात-अज्ञात सेनानियों के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के समर्थ, सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अंतर्गत विकसित भारत की संकल्पना को भारतवासी साकार कर रहे हैं। विकास और जनकल्याण के कार्यों के माध्यम से मध्यप्रदेश विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है। इस उपलब्धि में प्रदेशवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य सरकार गरीब कल्याण, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के माध्यम से समाज के संपूर्णता में सशक्तिकरण के मंत्र को साकार करने और सुशासन के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

=======

गणतंत्र दिवस का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मंदसौर 25 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8.55 बजे मुख्‍य अतिथि का आगमन, प्रात: 9 बजे ध्‍वजारोहण, राष्‍ट्रगान की धुन, प्रात: 9.05 बजे मुख्‍य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रात: 9.17 बजे माननीय मुख्‍यमंत्रीजी का संदेश वाचन, प्रात: 9.37 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, प्रात: 9.45 बजे परेड द्वारा मार्च पास्‍ट, प्रात: 10 बजे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 10.30 बजे झॉकियों का प्रदर्शन, प्रात: 10.45 बजे पुरुस्‍कार वितरण एवं प्रात: 10.55 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

=============

26 जनवरी को सुशासन भवन में सुबह 8 बजे होगा झण्डावंदन

मंदसौर 25 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को कलेक्‍टोरेट कार्यालय (सुशासन भवन) मंदसौर में सुबह 8 बजे झण्डा वंदन कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा।

जिला स्‍तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग करेंगे ध्वजारोहण

मंदसौर 25 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग ध्‍वजारोहण करेंगे ।

==================

भारत पर्व पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदसौर 25 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में मुख्‍य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग होंगे। भारत पर्व 26 जनवरी को सायंकाल 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी। प्रसिद्ध कबीर गायन, श्री तारासिंह डोडवे, इन्दौर एवं श्री मथुरा प्रसाद प्रजापति, भोपाल द्वारा बुंदेली लोकनृत्य पर प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय देशभक्ति गीत भजन, कबीर गायन एवं पारंपरिक लोकगीत भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।

===============

जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के पावनपर्व पर जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

पंकज बैरागी

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 से भाजपा लोकप्रिय विधायक हरदीप सिंह डग ने सुवासरा क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर शुभकामना देते हुए सभी के लिए आने वाले उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी

सुवासरा (निप्र)मंदसौर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ.विजय पाटीदार ने जिला वासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर शुभकामना देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए व एकता का परिचय देना चाहिये

सुवासरा नगर परिषद की अध्यक्ष सविता डॉ.बलराम परिहार ने भी सुवासरा क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहां की निश्चित तौर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमेशा शांति सद्भावना के साथ गणतंत्र दिवस का पावनपर्व मानना चाहिए

=======

सुवासरा (निप्र) सीतामऊ जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि तूफान वर्मा ने क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी

मंडल के अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई ने दी शुभकामनाएं 

सुवासरा (निप्र) सुवासरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई ने दी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समस्त भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर हमें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए उन्होंने अपने और अपने परिवार की ओर से भी सभी क्षेत्र वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी

============

थाना प्रभारी प्रजापत ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की

सुवासरा (निप्र) सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापत ने भी गणतंत्र दिवस पर सभी कस्बा वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना कर एकता का परिचय देना चाहिए क्षेत्रवासियों को भी ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की\

================

तहसीलदार मोहित सिनम ने कहा पर्व बड़े हर्ष के साथ मनाना चाहिए

सुवासरा (निप्र) राजस्व विभाग के तहसीलदार मोहित सिनम ने समस्त कस्बा वासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा हमें गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्ष के साथ मनाना चाहिए अपनी एकता का परिचय देना चाहिए

================

नपा उपाध्यक्ष ने उज्जवल भविष्य की कामनाएं की 

सुवासरा (निप्र) नगर परिषद की नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा मांडलिया ने समस्त क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए आने वाले उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और उन्होंने कहा कि क्षेत्र हरा भरा रहे व्यापार व्यवसाय अच्छा चले कामना करते उन्होंने सभी को अपने परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

================

  संविधान गौरव अभियान के तहत संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न

गरोठ । मण्डल में संविधान गौरव अभियान के तहत संगोष्ठी को भाजपा जिला मंत्री अजय तिवारी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया भाजपा वरिष्ट नेता राजेश चौधरी नगर उपाध्यक्ष महेश मालवीय अजा मोर्चा जिला मंत्री मोहन मेघवाल श्री दिनेश धनोतिया वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

========

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान के बाद भी
जिला कॉंग्रेस ने नहीं की कोई वाहन की व्यवस्था, आम कार्यकर्ता महू जाये तो कैसे जाये
27 को महू में कॉंग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत होगा बड़ा आयोजन
नीमच। बीते दिनो नीमच मे प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत महू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में पटवारी ने सम्बोधित करते हुए 27 जनवरी को कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में महू पहुंचने का आह्वान किया। वहीं नीमच जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया से भी कार्यक्रम के दौरान जिले की हर पंचायत स्तर से एक एक वाहन लाने की बात कही थी जिसके जवाब में जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने प्रदेश अध्यक्ष पटवारी को आश्वस्त किया था कि पंचायत स्तर से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं का लाकर महू में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभायेंगे। पटवारी के जाने के बाद से महू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर महू में कॉग्रेस कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर नीमच जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया प्रेस विज्ञप्ति देने तक ही सीमित नजर आ रहे है।
कॉंग्रेस के जागरूक कार्यकर्ताओं रमेश, महेश, आकाश, नरपत आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने नीमच को लेकर बड़ी बड़ी बाते करते है लेकिन उनके जाने के बाद कोई कार्य नहीं करते है। बताया जा रहा है बीते कुछ दिनों से कॉंग्रेस के विभिन्न संगठनों के नेता जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया से महू जाने को लेकर वाहन व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि सभी अपने अपने वाहन से जाये। कॉंग्रेस के आम कार्यकर्ता जो स्वयं वाहन  की व्यवस्था नहंी कर सकते है और वे जाना चाहते है उनके लिये जिला कॉंग्रेस ने कोई व्यवस्था नहीं की है। हालात ये हो रहे है कि महू जाने वाले बड़ी संख्या में कॉंग्रेस के लोग जाना चाहते है लेकिन उनके लिये जिला कॉंग्रेस ने कोई व्यवस्था नहंी की है। जब कि महू में जिले से जो भी नेता अपने समर्थकों के साथ महू में आयोजित रैली में भाग लेने पहुचेंगे वहां जिलाध्यक्ष हमेशा की तरह कॉंग्रेस के बड़े नेताओं को यह बताने का प्रयास करेंगे कि नीमच जिले से आये नेता व कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में आये है जबकि हकीकत यह होती है कि खुद जिलाध्यक्ष अपने साथ 3 से 4 लोग से अधिक किसी भी कार्यक्रम में नहीं ले जाते है।  कॉंग्रेस के जागरूक कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऐसा जिलाध्यक्ष जो कॉंग्रेस में नाम मात्र के लिये बने हुए है वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत संज्ञान में लेकर उनको पद से हटाना चाहिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}