
नपं अध्यक्ष परमार द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन – समारोह में पुलिस द्वारा दी गई सशस्त्र सलामी
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
गणतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगांठ पर नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा सार्वजनिक ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर पुलिस टुकड़ी द्वारा सशस्त्र सलामी दी गई।
ध्वजारोहण पश्चात श्री परमार ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा अपने कार्यकाल में किये जाने वाले विकास कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत कर आमजनों को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार कुलभूषण शर्मा,सी एम ओ राजा यादव, सभापति प्रतिनिधि सखावत मोहम्मद खान, पार्षद मनीष परमार, अनिल परमार, आजाद पटेल, बलराम राठौड़, पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन पोरवाल, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, धर्मेंद्र भट्ट, प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट, विरेन्द्र सिंह सिसौदिया,नगर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक गण तथा नगर के गणमान्य नागरिक, नगर परिषद स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्था जगदीप सिंह कुशवाह व शमसुद्दीन , ने सम्हाल रखी थी। कार्यक्रम का संचालन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने किया।
कार्यक्रम समापन पर सरस्वती शिशु मंदिर एवं आलग्रेट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।