
निर्मला कांबले को डिप्टी कलेक्टर बनने पर भाजपा मंडल आलोट द्वारा स्वागत किया गया
आलोट- शिक्षा विभाग में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर रही निर्मला कांबले को डिप्टी कलेक्टर अलीराजपुर बनने पर भारतीय जनता पार्टी मंडल आलोट की टीम ने साफा बांधकर शुभकामनाएं दी, शुभकामनाएं देते समय मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया, गोपाल सिंह अंजाना, पार्षद पवन शर्मा, नंदन राज जैन, तूफान गहलोत, दिनेश कोठारी,बद्रीलाल टेलर, कालू मीणा,वर्दी चंद पाटीदार, शांतिलाल पोरवाल,महेश शर्मा, शिवम् बामनिया सुरेश सुर्यवशी, समरथ राठौर, दिलीप परमार,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।