समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 जनवरी 2025 रविवार

//////////////////////////////////
कलेक्टर श्री बाथम तथा अपर कलेक्टर श्रीवास्तव राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए गए
रतलाम 25 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगू भाई पटेल द्वारा रतलाम जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा उत्कृष्ट निर्वाचन प्रक्रिया के लिए रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम तथा अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को भोपाल में 25 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
=====================
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउंड पर
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
रतलाम 25 जनवरी 2025/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह रतलाम के नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 8:58 बजे होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि मंत्री श्री काश्यप द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री काश्यप द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत, सम्मानित किया जाएगा।
===============
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
रतलाम 25 जनवरी 2025/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर रतलाम में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन होगा। स्थानीय कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर शाम 7.00 बजे से आयोजित होने वाले भारत पर्व कार्यक्रम में देवास की सुश्री तनु पराग द्वारा गायन तथा श्री रविन्द्र कुमार द्वारा कांगडा लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम द्वारा शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
==========
मतदान एक अधिकार के साथ कर्तव्य भी है प्रधान न्यायाधीश श्री उमेश पांडव
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी प्रदान किए गए
रतलाम 25 जनवरी 2025/ 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उमेश पांडव ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि मतदान हमारा अधिकार तो है ही साथ ही कर्तव्य भी है, इस कर्तव्य को कभी भूलना नहीं चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के नवीन मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर आईडी प्रदान किए गए, उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीशगण श्री एस.के. जैन तथा श्री अनुपम तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव पांडे, एसडीएम श्री अनिल भाना, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधान न्यायाधीश श्री पांडव ने सबको राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें मतदाता द्वारा चुनी गई सरकार कार्य करती है। हमारे देश के 99.01 करोड़ मतदाताओं में से 22 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो 18 से 29 वर्ष आयु समूह के हैं। लोकतंत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी मतदाता पर होती है, उसके द्वारा किया गया चुनाव देश के भविष्य को बनाता है। अपनी सरकार अपने मन से चुनना होता है। श्री पांडव ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का उद्देश्य मतदाता को उसके कर्तव्य के प्रति जागरूक रखना है। जागरूकता से अपने अधिकार का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अच्छी सरकार का चुनाव करना चाहिए। श्री पांडव ने नवमतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए सदैव अपनी भलाई का काम करने वाली सरकार का चुनाव करें।
इसके पूर्व सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन में जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम क्रियान्वयन के बारे में बताया। कार्यक्रम में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण देखा सुना गया। मुख्य अतिथि श्री पांडव द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा नवमतदाताओं आनंद पवार, जीत राज, मनीष खराड़ी, खुशबू निनामा आदि को फोटोयुक्त वोटर आईडी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया। आभार एसडीएमसी ने अनिल भाना ने माना।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात जिले में 13248 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। जिले में अब कुल 1116761 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 556237 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 560482 है। जिले में जेंडर रेशों 1008 है। 18 से 19 वर्ष के नवीन मतदाताओं की संख्या 23557 है, इनमे नवीन महिला मतदाता 10197 तथा पुरुष मतदाता 13360 है। जिले में 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2551 है।
============
जन अभियान परिषद सरकार और समाज के मध्य सेतु का कार्य कर रही हैं : श्रीमती अनिता परिहार
रतलाम 25 जनवरी 2025/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ग्रामीण विकास ट्रस्ट (जीवीटी) भदवासा में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन नगर परिषद अध्यक्ष नामली श्रीमती अनीता परिहार एवं उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता परिहार ने समाज में नैतिकता को प्रमुख आधार माना और सामाजिक कार्यकर्ताओं से समाज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी भ्रम में रहते हैं उनके मार्गदर्शन की अत्यंत आवश्यकता है जिसे जन अभियान परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता नई दिशा दे सकते हैं। इसी अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी ने सामाजिक कुरीतियों के खात्मे की प्राथमिकता पर सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय नामली में विधायक प्रतिनिधि श्री बंशीलाल कुमावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए जन अभियान परिषद द्वारा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार और उनके क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करने की बात कही।
समापन सत्र के पूर्व द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में ग्रामीण विकास ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री अनिल सैनी सामाजिक कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में फील्ड वर्क के दौरान कार्य में आसानी के लिए पीआरए की तकनीक का विस्तृत विवरण प्रस्तुत कर प्रशिक्षण प्रदान किया । प्रशिक्षण के अन्य सत्रों में राज्य आनंद संस्थान के अल्पविराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण श्रीमती सीमा अग्निहोत्री में प्रदान किया। समाज कार्य के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में जैविक कृषि और वर्तमान परिदृश्य विषय पर जिले के उन्नत कृषक श्री सुनील शर्मा द्वारा परामर्शदाताओं को महत्वपूर्ण सूत्र प्रदान किए गए।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री जयप्रकाश सिंह चौहान ने आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। स्वयं सेवा समूह के निर्माण और उनके माध्यम से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रशिक्षण परामर्शदाताओं को प्रदान किया। जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम की गुणवत्ता बनाए रखने के संदर्भ में परामर्शदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण सत्र के अंतिम सोपान में ग्रामीण विकास ट्रस्ट के डिप्टी डायरेक्टर श्री मनीष राठौर द्वारा चित्रकूट विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू तथा बीएसडब्ल्यू छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की अनिवार्यता के महत्व रेखांकित किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में सामाजिक कार्यकर्ता श्री सत्येंद्र परिहार एवं श्री श्रीनाथ योगी ने भी प्रशिक्षणकर्ताओं से संवाद किया। प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत सभी परामर्शदाताओं को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक श्री शिवशंकर शर्मा एवं आभार श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा माना गया।
दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विकासखंड समन्वयक श्री रतनलाल चरपोटा, श्री युवराजसिंह पंवार, श्री निर्मल अमलियार, श्री मुकेश कटारिया, लेखापाल श्री महावीरदास बैरागी, श्री विजयेश राठौड़, श्री परमानंद सिसोदिया सहित समस्त जिले के परामर्शदातागण उपस्थित रहे।
================