मिसो कंपनी के पार्सल ट्रक से 23.60 किलो गांजा जब्त, तीन आरोपी पकड़ाए

मिसो कंपनी के पार्सल ट्रक से 23.60 किलो गांजा जब्त, तीन आरोपी पकड़ाए
भिंड। ऊमरी थाना पुलिस को बुधवार दोपहर बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस ने पांडरी रोड से ऑनलाइन सामान बेचने वाली मीसो कंपनी के पार्सल ले जाने वाले ट्रक से 23 किलो 60 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक से तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा और ट्रक की कीमत 24 लाख रुपये है। बता दें, कि एसपी डॉ. असित यादव और एएसपी संजीव पाठक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, गांजा और स्मैक पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
गांजा की सप्लाई की मिली थी सूचना-:
एसपी डॉ. यादव को सूचना मिली कि ऊमरी क्षेत्र में एक वाहन गांजा की सप्लाई लेकर जाने वाला है। एसपी ने डीएसपी दीपक तोमर को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसपी ने ऊमरी थाना टीआइ शिवप्रताप सिंह राजावत, एसआइ अमित तोमर, बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया, सायबर सैल प्रभारी वैभव तोमर, एएसआइ सत्यवीरसिंह, हवलदार त्रिवेंद्र सिंह, सतेंद्र यादव, प्रमोद पाराशर, सोनेंद्र सिंह, राजेश सिंह, आरक्षक शैलेंद्रसिंह, संदीप चौहान, रिंकू सिंह, प्रवीण सिंह, राहुल सिंह की टीम बनाई।
तीन किमी चालक ने ट्रक भगाया-:
टीआइ शिवप्रताप सिंह राजावत के मुताबिक टीम पांडरी रोड पर पहुंची। पांडरी चौराहा निकलकर एक सफेद रंग का केंटर हनुमंतपुरा की तरफ जाता दिखाई दिया। पुलिस ने साइरन और डिपर मारकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन भगा दिया। करीब तीन किमी दूर पीछा का पुलिस ने अपना वाहन ट्रक के आगे लगाकर उसे रोका। केबन में तीन लोग मिले। पूछताछ में चालक ने अपना नाम 25 वर्षीय अनीस यादव, 21 वर्षीय गोविंद शिवहरे और 24 वर्षीय परमवीर यादव बताया।
पैकेट चेक किए तो गांजा मिला-:
केबन की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी व एक गुलाबी रंग का ट्राली बैग मिला। बोरी खोलकर चैक करने पर उसमें चार पैकेट टेप से लपेटे हुए मिले। ट्रॉली बैग में 13 पैकेट खाकी टेप से लपेटे मिले। ट्रक का पीछे का हिस्सा खाली था। पुलिस ने पैकेट चेक किए तो गांजा मिला। तौल करने पर गांजा 23 किलो 60 ग्राम था।
मीसो कंपनी का पार्सल सप्लाई करते हैं ट्रक से-:
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली से उड़ीसा मीसो कंपनी के पार्सल को सप्लाई करते हैं। वह उड़ीसा से गांजा लाकर भिंड-मुरैना और इटावा जिले में सप्लाई करते थे। टीआइ के मुताबिक जब्त गांजा और ट्रक की कीमत करीब 24 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
=======