समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 जुलाई 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 जुलाई 2024
===========
रथ यात्रा उत्सव 7 जुलाई को
मन्दसौर नगर में श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के सामने वाले शिवना नदी के तट पर बड़े पूल के दाहिने ओर भावसार धर्मशाला से मात्र 50 मीटर आगे, जगदीश मंदिर मार्ग (लच्छे बनाने वालों का मार्ग) पर 500 वर्ष से अधिक प्राचीन पुरी (उड़ीसा) की तरह भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्राजी के काष्ठ के विग्रह वाला “जगदीश मंदिर” स्थित है ।
हम मन्दसौर वासियों का यह परम सौभाग्य है कि पूरे भारतवर्ष में भगवान जगन्नाथ के कुछ विशिष्ट मंदिरों में से एक हमारे अपने मंदसौर का यह एक “सिद्ध स्थल” है ।
सभी भगवान जगन्नाथ के भक्तजनों से विनम्र निवेदन है कि आषाढ़ शुक्ल “द्वितीया, रविवार, दिनांक 07 जुलाई 2024 को सायंकाल 7.15 बजे “रथ यात्रा उत्सव” में पधारकर पुण्य धर्म लाभ लें ।
===========
मल्हारगढ़ तहसील का गांव तलाव पिपलिया मे 2 करोड़ की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया
मंदसौर 6 जुलाई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन और में मल्हारगढ़ तहसील मे
गोचर की भूमि अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है। गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त
अभियान के तहत टकरावद व पीर गुराडिया मे गोचर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा
चूका है व आज तहसीलदार मल्हारगढ़ ब्रजेश मालवीय द्वारा ग्राम तलाव पिपलिया की गौचर
भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु राजस्व निरीक्षक राजेश खरे को दल प्रभारी बनाकर राजस्व
अमले का गठन किया। जिसके द्वारा आज ग्राम तलाव पिपलिया तहसील मल्हारगढ़ स्थित 76
बीघा गौशाला और चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर चारो और खाई लगवाई
गई। अतिक्रमण मुक्त की गई शासकीय गौचर की भूमि की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है।
गठित दल में राजस्व निरीक्षक राजेश खरे, हल्का पटवारी शिवप्रताप तोमर, पटवारी सूरज भंडारी,
प्रमोद सिंह तोमर स्वप्निल तिवारी, रविंद्र शर्मा,आदि व नारायणगढ़ व बूढा चौकी पुलिस एवं
राजस्व अमले व कोटवारी मौजूद थे।
=================
एक पौधा माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर संस्था द्वारा पौधे रोपण किया गया
मन्दसौर 6 जुलाई 24/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना अंतर्गत ब्लॉक मल्हारगढ़ में नवांकुर संस्था
प्रीतम शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति छोटी गुडभेली द्वारा ग्राम छोटी गुडभेली के शासकीय विद्यालय में
एक पौधा माँ के नाम अभियान अंतगर्त पौधे रोपण किया गया । जिसमे पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन,
मिट्टी के बहाव को कम करना, खेत की मेड पर फलदार वृक्ष लगाने का सुझाव दिया गया। जिसमें विद्यालय
परिवार से प्रधानाध्यापक श्री मोहनलाल यादव, शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम जन
अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक श्रीमती अर्चना भट्ट के मार्गदर्शन में किया गया जिसमे प्रितम शिक्षा एवं
समाज कल्याण सेवा समिति नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौहान मोहनी सिह, शिवांगी विद्यालय
परिवार एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति थे ।
=======================
खजूरी पंथ के शिक्षक श्याम सुंदर मेहर तत्काल प्रभाव से निलंबित
मंदसौर 6 जुलाई 24/ श्याम सुंदर मेहर मा.शि. एकीकृत शा.हाईस्कूल खजुरीपंथ संकुल
शा.बा.उमावि, शामगढ़ विकासखण्ड गरोठ के द्वारा अपने शासकीय कर्तव्यों के दौरान शराब पीकर
गाली गलोच की गई तथा अपशब्दों का प्रयोग किया गया, इनका उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा
आचरण नियमों क विरूद्ध है, अतः इन्हें म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील)
नियम 1966 के नियम 09 के निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
जाकर इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भानपुरा किया जाता है
निलंबन अवधि में श्री मेहर को शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
================
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम स्थगित
मंदसौर 6 जुलाई 24/ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय
निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों
से स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि 28 जून को नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय
पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम जारी किया गया
था।
===================
ई-केबिनेट प्रणाली के सुगम संचालन के लिये अंतर्विभागीय समिति का गठन
मंदसौर 6 जुलाई 24/ राज्य शासन ने ई-केबिनेट प्रणाली के सुगम संचालन के लिये अंतर्विभागीय
समिति का गठन किया है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, समिति के अध्यक्ष मनोनित किये गये
है। समिति में प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, वित्त, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राज्य सूचना विज्ञान
अधिकारी (एन.आई.सी.) सदस्य होंगे। उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय सदस्य सचिव होंगे।
समिति के पास राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) द्वारा क्रियान्वित की जा रही ई-
केबिनेट प्रणाली की गोपनीयता एवं सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व होगा। उक्त समिति एक माह के
अंदर ई-केबिनेट प्रणाली व्यवस्था को क्रियान्वित करेगी।
=======
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध
मंदसौर 6 जुलाई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश नदीय
मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्त 2024 तक की अवधि में मत्स्याखेट
निषेध किया गया है। इस दौरान मत्स्याखेट की रोकधाम मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्सय परिवहन पर
पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं
मत्स्य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5
हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब
या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं
लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
===============
स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण छात्रवृत्ति के आवेदन 14 अगस्त तक करें
मंदसौर 6 जुलाई 24/ सचिव मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया
कि स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित, विधवा महिलाओं एवं मृत
श्रमिकों के बच्चों को मंडल द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वर्ष 2024- 25 में स्लेट पेंसिल उद्योग में कार्यरत
श्रमिकों के बच्चे 1 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक छात्रवृत्ति के आवेदन मंडल कार्यालय में जमा करावे।
=============
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु शिविर का आयोजन 8 से 16 जुलाई तक
मंदसौर 6 जुलाई 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा
गार्ड पद भर्ती हेतु सिक्युरिटी फोर्स की कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा शिविर का आयोजन
किया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर जनपद पंचायत सीतामऊ में 8 जुलाई को, ग्राम पंचायत दलौदा में 9
जुलाई को, नगर परिषद सुवासरा में 10 जुलाई को, जनपद पंचायत गरोठ में 11 जुलाई को, जनपद पंचायत
भानपुरा में 12 जुलाई को, जनपद पंचायत मंदसौर में 15 जुलाई को एवं जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 16
जुलाई को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र
19 से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं चेस्ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर
सकते है ।
==================
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिये 31 जुलाई तक करें आवदेन
मंदसौर 6 जुलाई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि
प्रधानमंत्री राष्ट्रय बाल पुरस्कार उन बच्चों को दिये जायेगें, जिन्होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक कार्य,
विज्ञान एवं तकनीकी खेल, पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया हो। उक्त
पुरस्कार हेतु ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक कर सकते है। अधिक
जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्पर्क कर सकते है।
================
सावित्रीबाई फुले स्वसहायता समूह योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 6 जुलाई 24/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मंदसौर द्वारा सावित्रीबाई फूले
स्वसहायता समूह योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सदस्य का 5 या 10 महिला का समूह बनाकर बैंको
के माध्यम से स्वीकृत किया जायेगा। जिसमें ऋण राशि प्रति महिला सदस्य अधिकतम रूपये 200000/- जिसमें
प्रति महिला सदस्य 10000/- रूपये शासन द्वारा अनुदान राशि देय होगा, जिले की बी.पी.एल/राष्ट्रीय खाद्य
सुरक्षा मिशन पात्रता पर्ची धारी अनुसूचित जाति की महिलाओं से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गए है। विस्तृत
जानकारी के लिये कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर संजय गांधी उद्यान के
पास तथा दुरभाष क्र. 07422-241558 व 9584525557 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
=============
विद्यार्थियों को शत प्रतिषत उपस्थित रहना होगा
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया ने जानकारी देते हुऐं बताया कि महाविद्यालय में नियमित कक्षाऐं प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थी नियमित रूप सें कक्षाओं में उपस्थित रहें। विद्यार्थी की उपस्थिति के आधार पर ही उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। यदि विद्यार्थी उपस्थित नहीं होते है तो उसकी जानकारी उनके पालक को भी प्रदान की जायेंगी तथा उन्हें स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में अपनी परीक्षा देना होगी। अतः विद्यार्थी नियमित रूप से महाविद्यालय में आकर अपना अध्यापन कार्य करें।
=======
अफीम की तस्करी करने वाले को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 25,000 रूपये जुर्माने से दंडित
मंदसौर।विषेष न्यायधीष (एन.डी.पी.एस.एक्ट) मंदसौर द्वारा आरोपी डालूराम पिता पन्नालाल खटीक, आयु-52 वर्ष को अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने के आरोप का दोषी पाकर 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000 रूपये जुर्माने से दंडित किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 13.02.2018 की रात्रि के लगभग 10.30 बजे थाना शहर कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसिंह हटीला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग की शर्ट एवं सफेद रंग की पेंट पहन रखी है तथा उसके पास कट््टे से बनी थैली है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर सर्किट हाउस की तरफ पैदल-पैदल पशुपतिनाथ मंदिर के यहां किसी तस्कर को देने जा रहा है। मुखबीर की उक्त सूचना विश्वसनीय होने से मय फोर्स एक टीम को तत्काल रवाना कर सर्किट हाउस के पिछे पशुपतिनाथ मंदिर के गेट के यहां नाकेबंदी की थी, करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद सर्किट हाउस की तरफ से बताये गये हुलिए का एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता दिखा जिसके एक हाथ में कट्टा था, जिसे रोककर उससे नाम, पता पूछने पर उसने अपना नाम डालूराम बताया, उसकी तलाशी ली गई जिसमें कट्टे से बनी एक थैली की तलाशी लेने पर उसके अंदर एक थैली मिली, जिसका मुंह सुथली से बंधा हुआ था जिसे खोलने पर उसके अंदर काले गाढे़ रंग का मादक पदार्थ भरा हुआ था, उक्त मादक पदार्थ का परीक्षण किया गया तो उक्त मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया, आरोपी से पूछे जाने पर आरोपी के पास कोई वैध लाईसेंस न होना बताया। उक्त मादक पदार्थ का तौल किये जाने पर कुल वजन 1 किलोग्राम होना पाया गया, मौके पर ही आरोपी को गिरफ््तार कर गिरफ््तारी पंचनामा बनाया गया, आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना शहर कोतवाली में अपराध क्रमांक 84/2018 की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया, विवेचना की अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात्् आरोपी के विरूद्व अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध किया।प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया।
========
शिक्षा एक सतत संस्कारित करने वाली प्रक्रिया है-प्राचार्य डॉ. महाराणा
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में मनाया शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास स्थापना समारोह
जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा एक सतत संस्कारित करने वाली प्रक्रिया है जिसके माध्यम से देश के भावी कर्णधारों को शिक्षित किया जाता है स इसके मद्देनजर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का गठन किया गया है । आपने बताया कि इस न्यास का मूल उद्देश्य है कि हमारी शिक्षा पद्धति हमारी संस्कृति और प्रकृति के अनुरूप हो । फलतः इस न्यास के माध्यम से पाठ्यक्रम में विभिन्न कौशल एवं तकनीकी का समावेश किया जा रहा है। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ़ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।
प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार जायसवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष खूबचन्द शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगों जैसे केन्द्र के अनुरूप 50 प्रतिशत महंगाई राहत दिये जाने, धारा 49 (6) को समाप्त करने, विद्युत पेंशनरों हेतु म.प्र. शासन एस्क्रो गारंटी, कम्प्यूटेशन 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष पूर्ण करने, 30 जून को सेवानिवृत्ति विद्युत पेंशनरों को न्यायालय के आदेशानुसार मय एरियर पेंशनरी बेनिफिट देने, ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्तुत कैशलेस बीमा चिकित्सा सुविधा योजना लागू करने, छठे वेतनमान का 32 माह का एरियर, सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर, वरिष्ठ विद्युत पेंशनरों को 79 वर्ष पूर्ण होते ही 20 प्रतिशत राशि की पेंशन में वृद्धि करने, विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के पत्र क्र. 01/दिनांक 05.05.2024 के मांग पत्र पर कार्यवाही आदि मांगों के बारे में सम्मेलन को संबोधित किया। मंदसौर से प्रांतीय उपाध्यक्ष खूबचंद शर्मा, प्रांतीय कार्यकारिणी एवं संयुक्त संघर्ष समिति सदस्य आर.एस. गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष पी.एल. कुमावत, सदस्य रामचन्द्र चौहान, गरोठ सचिव सोहनलाल सोनी द्वारा भाग लिया गया। उक्त जानकारी सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी द्वारा दी गई।