उत्तर प्रदेशगोरखपुर
छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों कि प्रस्तुति, मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस

छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों कि प्रस्तुति, मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस
गोरखपुर। पीपीगंज जीवन ज्योति इन्टर कालेज अकटहवा में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति के रंगों में रंगे हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत , नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। खास बात यह रही कि छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की झांकी भी बनाई। कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य कन्हैया लाल जायसवाल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “आज के बच्चों ने साबित कर दिया है कि वे देश के भविष्य हैं।”