76 वें गणतंत्र दिवस पर ग्राम भारती जिला कार्यालय पर तिरंगा ध्वज फहराया गया

76 वें गणतंत्र दिवस पर ग्राम भारती जिला कार्यालय पर तिरंगा ध्वज फहराया गया
गरोठ ।ग्राम भारती चर्मण्वती शिक्षा समिति द्वारा ग्राम भारती जिला गरोठ के जिला कार्यालय चर्मण्वती भवन पर 76वे गणतंत्र दिवस पर माँ सरस्वती ॐ भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए इसी क्रम में कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान हुआ।
इस अवसर पर मंचस्थ अतिथि डाक्टर प्रताप सिंह परिहार (जिला समिति सदस्य एवं विभाग गौं सेवा प्रमुख विभाग मंदसौर) श्री कैलाशचंद्र राठौर (जिला जिला सचिव)श्री राधेश्याम पाटीदार (जिला समिति कोषाध्यक्ष) अतिथि श्री सुमंत कुशवाहा (विभाग सह कर्यवाह विभाग मंदसौर)श्री विवेक पाण्डेय (जिला कार्यवाह जिला गरोठ) श्री ओम पंवार(समाज सेवी) श्री जगदीश सिंह राठौड़(जिला प्रमुख )श्री शुभम सेंधव (जिला प्रचारक) समारोह में अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर डॉ प्रताप सिंह परिहार का पाथेय सभी को प्राप्त हुआ।
अतिथि स्वागत जगदीश सिंह राठौड़ एवं घनश्याम टेलर द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव श्री कैलाशचंद्र राठौर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय विष्णु पंवार (कार्यालय प्रमुख) द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में कल्याण मंत्र के साथ समापन किया गया।