समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 जनवरी 2025 शनिवार
गीता भवन अंडर ब्रिज ट्रेन से कटने से एक महिला मौत
मंदसौर गीता भवन एवं संजीत नाका ओवर ब्रिज के बीच एक महिला ने इंजन के आगे जाकर की आत्महत्या। महिला निर्मला देवी रिटायर्ड नर्स है गीता भवन कोठारी कॉलोनी में निवास है।
===============
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान में निकाला गया पथ संचलन
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण और उनके समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद संस्थान के भैया बहनों ने अनुशासित रूप से पंक्तिबद्ध संचलन और देशभक्ति के नारों से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव श्री अशोक पारिख, समिति के सह सचिव एवं संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई एवं सैनिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, सैनिक विद्यालय के नए कमांडेंट श्री एसएम सिंह, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़ और विद्यालय के सभी आचार्य दीदी एवं भैया बहिन उपस्थित रहे।
सेमिनार को संबोधित करते हुए वक्ता सीए दिनेश जैन ने कहा कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाये। किसी एक विशेष सेक्टर या एसेट क्लास पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कई सेक्टर में निवेश करना बेहतर होता है, ताकि किसी भी मंदी की स्थिति में पोर्टफोलियो को नुकसान न हो।
डायवर्सिफिकेशन के लिये अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश भी किया जा सकता है जैसे बाण्ड, एफडीआर, ईटीएफ, गोल्ड बांड, स्मॉल कैप, लार्ज कैप, इक्विटी बाजार।
शेयर बाजार ने पिछले साल अच्छा रिटर्न दिया है। निवेश में एक लेवल का जोखिम शामिल होता है। जोखिम को ध्यान में रखते हुए रिस्क एनालिसिस करने के बाद निवेश करना फायदेमंद होता है।
प्रारंभ में स्वागत भाषण सीपीई कमेटी चेयरमेन सीए वीरेन्द्र जैन ने दिया व आभार सचिव सीए विकास भण्डारी ने माना।
निराशाओं से कभी हताश नहीं होना चाहिए : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम संपन्न
मंदसौर 24 जनवरी 25/ राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऑडिटोरियम में महिला शक्ति को समर्पित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान महिला शक्तियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में, खेल के क्षेत्र में एवं अन्य गतिविधियों में बेहतर करने वाली स्कूल की बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री स्वाति तिवारी, श्री पीसी चौहान सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति, स्कूल की छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान में कलेक्टर ने हस्ताक्षर किए ।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि जीवन में कभी निराशा से हताश नहीं होना चाहिए। जीवन में हमेशा कई परीक्षाएं आती है और उन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करते हुए हमें आगे बढ़ना रहता है। आप जिस क्षेत्र में अच्छे हैं उस क्षेत्र में अच्छा काम करें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इसका सही मतलब तब समझ में आता है जब बेटियां देश का नाम रोशन करती हैं, किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करती है। तब इस अभियान का सही अर्थ समझ में आता है। पढ़कर कोई भी व्यक्ति अपना जीवन बदल सकता है। पढ़ाई में वह शक्ति होती है।
अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा कहा गया कि सभी क्षेत्रों में महिलाएं आज आगे हैं, जो आपकी इच्छा है वह बने। उसमें प्रयास करें। मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। जो सपना देखा है उसी को पूरा करें और उसी में शत प्रतिशत मेहनत करें। सफलता जरूर मिलती हैं।
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती चावला द्वारा कहा गया कि आज का समय तकनीकी का समय है। हमें तकनीक का अच्छे से उपयोग करना चाहिए। तकनीक में सुरक्षा का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को जंक फूड की आदत नहीं डालनी चाहिए। माता-पिता की बात माननी चाहिए। अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए।
एडिशनल एसपी श्री सोलंकी द्वारा कहा गया कि अब ए आई का समय है। इस समय में हमको बहुत अलर्ट रहने की आवश्यकता है। साइबर सुरक्षा का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। प्रतिदिन इस संबंध में शिकायत मिलती हैं। इसलिए तकनीक का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए।
=================
श्रीजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा निक्षय जागरूकता की रैली निकाली गई
मन्दसौर 24 जनवरी 25/100 दिवसीय निक्षय शिविर कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन एवं जिला क्षय अधिकारी जिला मंदसौर के निर्देशन में पराक्रम दिवस के अवसर पर श्रीजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ जिला क्षय केंद्र मंदसौर से गांधी चौराहे तक एक रैली निकाली गई । रैली बाद सभी को टीबी शपथ दिलाई गई और लिंक के माध्यम से ऑनलाइन शपथ करवाई।
=============
भारत पर्व पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंदसौर 24 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग होंगे। भारत पर्व 26 जनवरी को सायंकाल 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी। प्रसिद्ध कबीर गायन, श्री तारासिंह डोडवे, इन्दौर एवं श्री मथुरा प्रसाद प्रजापति, भोपाल द्वारा बुंदेली लोकनृत्य पर प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय देशभक्ति गीत भजन, कबीर गायन एवं पारंपरिक लोकगीत भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।
===================
कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी
मंदसौर 24 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 24 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय सुशासन भवन में दिलाई गयी। इसमें देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद थे।
==============
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई
मंदसौर 24 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके लिये कई दिनों से चल रही परेड की आज सुबह 9 बजे से कॉलेज ग्राउण्ड में फाइनल रिहर्सल हुई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधिक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, एएसपी श्री गौतम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने संयुक्त रूप से इस फाइनल रिर्हसल का अवलोकन किया। सभी प्लाटून का प्रदर्शन देखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जे.के. जैन ने किया। इस मौके पर अन्य जिलाधिकारी व पत्रकार मौजूद थे।
============
टीबी मुक्त निक्षय शिविर का आयोजन ग्राम सैदारा माता में हुआ
मंदसौर 25 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी शिविर व निक्षय शिविर के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम सैदारा माता में भ्रमण किया गया। स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के श्री जगदीश खींची द्वारा टीवी के बारे में जागरूक किया और उन्होंने बताया कि टीबी से कैसे बचा जाए एवं टीबी के क्या लक्षण होते है। चलने में सांस भर आना, लगातार खांसी चलना, भूख नहीं लगाना, वजन कम होना, रात को पसीना आना, रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। ग्राम वासियों से उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा नि: शुल्क एक्सरे किया जा रहा, आप सभी को अपना एक्सरे करावाना जरूरी है। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग का लक्ष्य है कि कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहें और 70 वर्ष के सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना हैं। निक्षय शिविर में गांव के कई गणमान्य नागरिक और गांव के सरपंच श्री जगदीश मालवीय, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. महेश नाडिया, सुपरवाइजर श्री सुनील परिहार, एक्सरे टेक्निशियन श्री महेश सिंगाडिया, डॉ. सीताराम गौड़, एक्सरे टेक्निशियन श्री महेश सिंगाडिया, श्री अनिल शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे। फोटो संलग्न
================
गणतंत्र दिवस का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मंदसौर 24 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8.55 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान की धुन, प्रात: 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रात: 9.17 बजे माननीय मुख्यमंत्रीजी का संदेश वाचन, प्रात: 9.37 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, प्रात: 9.45 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट, प्रात: 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 10.30 बजे झॉकियों का प्रदर्शन, प्रात: 10.45 बजे पुरुस्कार वितरण एवं प्रात: 10.55 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
===============
26 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार करेंगी ध्वजारोहरण
मंदसौर 24 जनवरी 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला पंचायत कार्यालय मंदसौर में सुबह 8 बजे जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार द्वारा झण्डा वंदन किया जायेगा।
===============
26 जनवरी की शाम अपने भवनों में करें आकर्षक रौशनी
मंदसौर 24 जनवरी 25/ 26 जनवरी की संध्या को प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर आकर्षक रौशनी की जाये। निजी संस्थान भी अपने बड़े भवनों में रौशनी करें। इस संदर्भ में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे अपने जिला कार्यालयों एवं अधीनस्थ संस्थान भवनों में 26 जनवरी की शाम आकर्षक रौशनी करायें। उन्होंने निजी संस्थाओं से भी अपील की है कि वे भी अपने संस्थान भवनों मे 26 जनवरी की शाम को आकर्षक रौशनी करें।
-=================
साफ-सुथरा राष्ट्रीय ध्वज ही फहरायें
मंदसौर 24 जनवरी 25/ सभी जिलाधिकारी ध्वज संहिता का अक्षरशः पालन करें। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज साफ-सुथरा ही हो, कटा-फटा या रंग उड़ा हुआ या अत्यधिक पुराना न हो। राष्ट्रीय ध्वज संबंधी आवश्यक तैयारी समारोह के दो दिन पहले ही कर ली जाये। जिलाधिकारी राष्ट्रध्वज फहराये जाने के संबंध में ध्वज संहिता का पूर्णरूपेण पालन करें तथा अपने अधीनस्थ संस्थाओं/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित करें। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी जिलाधिकारियों सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद के सी.ई.ओ. एवं नगर पालिका/परिषदो के सी.एम.ओ. तथा जिले के सभी शाला प्राचार्यो को इस आशय के निर्देश दिये हैं।
=============
26 जनवरी को सुशासन भवन में सुबह 8 बजे होगा झण्डावंदन
मंदसौर 24 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को कलेक्टोरेट कार्यालय (सुशासन भवन) मंदसौर में सुबह 8 बजे झण्डा वंदन कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा।
=============
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती गर्ग करेंगे ध्वजारोहण
मंदसौर 24 जनवरी 25/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ध्वजारोहण करेंगे ।
========
15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में पी.जी. कॉलेज मंदसौर में मतदाता शपथ का आयोजन हुआ
मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शास. स्नात. महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. वी.पी. तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.वी.पी. तिवारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी, एन.एस.एस. डॉ. अनिल कुमार आर्य द्वारा किया गया। शपथ कार्यक्रम को महाविद्यालयीन स्टाफ, एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स तथा विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर सफल बनाया।
=========
बाल केबिनेट मे बाउंड्रीवाल, सीमेन्ट कांक्रिट तथा फर्नीचर की मांग
मदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगाँवमाली मे अमर शहीद नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती मनाई गई। पराक्रम दिवस पर बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री अंकित सुर्यवंशी कक्षा पांचवी द्वारा शाला में कमियों को चिन्हित कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर सीमेट को कांक्रिट तथा पेवर ब्लॉक लगवाए जाए। पालक को अवगत कराया और उनके मांग को पालक संघ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ दो पत्र बनवाए, पस्ताव पारित करवाएं गये। पालक संघ अध्यक्ष किरण मालवीय तथा उपाध्यक्ष हेमन्त सुनार्थी ने पद्रेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सरपंच को पत्र लिखकर मांग की है। मंदसौर सीतामउ हाईवे के समीप स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल का निर्माण कर सीमेट को कांक्रिट तथा पेवर ब्लॉक लगवाए जाए। साथ ही दुसूर मांग पत्र में सभी क्लब एनजीओ तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा संगठनो से मांग की है कि शाला में बच्चो के बैठने के लिए फर्नीचर तथा पेयजल हेतु वाटर कुलर तथा खेल मैदाना मे 7 सीमेंट कुर्सियाँ लगवाई जाए जिसने शाला की सभी अधो संरचना पूर्ण हो सके। इस अवसर पर किरण मालवीय देश हेमते सुनार्थी, मधु सुनार्थी अमृतलाल सुर्यवंशी, रेखा माली, विनिता जैन, हेमते सुनार्थी तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष पारिख सर उपस्थित थे। यह जानकारी हेमते सुनार्थी ने दी।