कांग्रेस ने देश के वीर महापुरुषों को कभी महत्व नहीं दिया पर भाजपा ने डॉ अंबेडकर को सम्मान दिया पंच तीर्थ स्थल बनाए – श्री राठौर

भाजपा द्वारा अजा मोर्चा के तत्वाधान में संविधान दिवस मनाया
सीतामऊ।भारतीय जनता पार्टी मंडल सीतामऊ द्वारा मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा सहकारिता नेता मदनलाल राठौर के अतिथि में एवं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया के अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन सीतामऊ नगर परिषद सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा मंडी पूर्व उपाध्यक्ष प्रतापसिंह भाटी भाजपा नेत्री सुनीता पालिवाल सभापति राधा सोनी, दशरथ सोलंकी मंचासिन रहे।
अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्री मदनलाल राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने देश के वीर महापुरुषों को कभी महत्व नहीं दिया है। पर भाजपा ने डॉ अंबेडकर को सम्मान दिया पंच तीर्थ स्थल बनाए। और संविधान को जन जन तक पहुंचाया। फिर भी कांग्रेस के नेता संविधान किताब लेकर घूम रहे और झूठ का प्रचार कर रहे हैं। और अपने लोग उनके बहकावे में आ जाते हैं।
श्री राठौर ने कहा कि इनके जब मतलब कि बात आती है तो कांग्रेस और इनके साथ गठबंधन में है ये सब एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते फिर एक हो जाते। इनको संचालन एक करने वाले कि युनिवर्सिटी के संचालक एक राहुल गांधी और दूसरे केजरीवाल है जो झुठ कि युनिवर्सिटी चलाते हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के वो कार्यकर्ता हैं जो सबके हित कि सोचते हैं। हम सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं। सनातन धर्म हमारी संस्कृति ही सबके लिए सोचने वाली है। और सनातन धर्म पर चलने वाली है तो वह पार्टी भारतीय जनता पार्टी है।श्री राठौर ने आगे कहा कि पहले आवास गिने चुने मिलते पहले नाम मात्र कि योजनाएं थी सड़क से लेकर मकान कि योजना लाने वाले कोई था तो वह प्रधानमंत्री अटल जी को श्रेय जाता है। जहां भाजपा गठबंधन सरकार नहीं वहा कितना विकास हो रहा है।आज पश्चिम बंगाल कि स्थिति देखते हैं तो सबके सामने है।आम जनता किस स्थिति में है।यह सब ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को अभी भी मजबूत रखने कि आवश्यकता है।हम राजनीति में हैं और राजनीति में हिसाब-किताब होना चाहिए।अटल जी मोदी जी प्रधानमंत्री बने शिवराज जी मोहन जी यादव बने इनका कार्यकाल में कितना विकास हुआ और पिछली सरकारों के कार्यों को देखे सब याद आ जाएगा। हम सब डा भीमराव अम्बेडकर जी को विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ने वाले कार्यकर्ता हैं उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीतामऊ मंडल के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के साथ मंडल सहित विभिन्न मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा डॉ अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम का संचालन दशरथ सोलंकी ने एवं अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंगलेश बामनिया आभार व्यक्त किया।