मंदसौर जिलासीतामऊ
12 को छोटीकाशी में दशहरे के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम

///////////////////////////////////////
सीतामऊ।नगर परिषद सीतामऊ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छोटीकाशी में दशहरे के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम श्रीराम विद्यालय मैदान सीतामऊ में मनाया जायेगा,कल दिनांक 12 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 8:00 बजे मा मोडी माताजी मंदिर से श्री राम जी की सेना का भव्य चल समारोह नगर में निकाला जाएगा, जो की नगर मुख्य बाजार में होता हुआ श्रीराम विद्यालय मैदान सीतामऊ में पहुंचेगा तत्पश्चात 9:00 बजे रावण दहन किया जाएगा।
नपं सभापति एवं दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष कृष्णा गौरव चौरड़िया ने कहा कि आप सभी नगर की एवं क्षेत्र की सम्मानीय समस्त धर्म प्रेमी जनता एवं नागरिक गणों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर दशहरा दहन कार्यक्रम में सहभागी बने।