नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 जनवरी 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////////

जिले में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा

वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’थीम पर आधारित कार्यक्रम होगें

नीमच 23 जनवरी 2025 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025, को मतदाताओं को जागरूक करने एंव प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलास्‍तर व मतदान केन्‍द्र स्‍तर पर 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रात: 10.30 बजे किया जावेगा। मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ रहेगी। इस थीम को केन्‍द्र में रखकर टीव्‍ही, रेडियों, सोशल मीडिया पर वेबीनार, सेमीनार, विचार, गोष्ठियां आदि का आयोजन किया जावेगा। साथ ही विभिन्‍न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्‍यम से थीम का प्रचार किया जावेगा। जिलास्‍तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय में मनाया जावेगा। जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात:10.30 बजे मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई जावेगी।

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के दिन क्विज, रैली, मैराथन दौड, मानव श्रंखला का आयोजन, पेंटिक, पोस्टर, रंगोली, कार्टून, पंतग,ग्रिटिंगकार्ड, केलीग्राफी, बीएलओं कौन,हिन्‍दी अंग्रेजी शपथ राईटिंग,स्‍पोट्स प्रतियोगिताएं विभिन्‍न सार्वजनिक स्‍थानों, मॉल, आदि के नुक्‍कड नाटक, युवाओं के लिए कार्यक्रम एवं अन्‍य संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन एवं ग्रामीण हाट बाजारों में प्रचार-प्रसार डोन्‍डी पिटवाकर करवाया जावेगा।

महाविद्यालयीन स्‍तर पर ईएलसी क्‍ल्‍ब के माध्‍यम से वेबीनार आयोजित कर राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की थीम‘’ वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’पर विचार गोष्ठियां प्रस्‍तुत करना तथा ईएलसी क्‍लब से संबंधित गतिविधियां करवाकर, राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के दिन किये जाने वाले प्रचार-प्रसार एवं मतदाता दिवस आयोजित कर, उसके फोटो ग्राफ्स भेजेगें। साथ ही ईएलसी क्‍लब का एक व्‍हाट्स एप ग्रुप क्रिएट कर, भारत निर्वाचन आयोग को ग्रुप में जोडते हुए, फोटोग्राफ्स उस पर भेजने के निर्देश दिए गए है।

====================

जावद मण्‍डी में आज से उपजों का क्रय, विक्रय प्रारंभ होगा

नीमच 23 जनवरी 2025, जावद नगर एवं आस-पास ग्रामीण इलाको में रहने वाले समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया गया है, कि मंडी समिति जावद के मंडी प्रांगण में कृषि उपज लहसुन एवं अन्य समस्त उपज का क्रय, विक्रय आज 24 जनवरी 2025 शुक्रवार को समय प्रातः 10:15 बजे पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में प्रारम्भ हाने जा रहा है। मण्‍डी सचिव ने जावद नगर एवं आस पास के ग्रामीण कृषको से अनुरोध किया है, कि वे अपनी कृषि उपज, जिंस लहसुन एवं अन्य उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण जावद में लाकर उपस्थित रहे तथा कृषि उपज जिंसो का तौल इलेक्ट्रानिक्स तौल कॉंटों से तौल करवाकर, कृषि उपज उपजो का नगद भुगतान प्राप्त करें।

मण्‍डी सचिव जावद ने मण्डी समिति जावद के समस्त पंजीकृत अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों हम्मालों एवं तुलावटियों के साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है, कि वे 24 जनवरी 2025 शुक्रवार को प्रातः 10:15 बजे मण्‍डी प्रांगण में उपस्थित हो।

=================

सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

निगरानी ढांचे, पर्यावरणीय आंकड़ों के संकलन, जेंडर सांख्यिकी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला

नीमच: 23 जनवरी 2025, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सतत् विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मध्यप्रदेश की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मूल विकास दर्शन से प्रेरित होकर विभिन्न सामाजिक विकास योजनाएँ लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला और विकास खंड स्तर पर अब विकास के लक्ष्यों पर निगरानी रखने पर ध्यान दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा सतत् विकास के लक्ष्यों के लिए निगरानी ढांचे, पर्यावरणीय आंकड़ों के संकलन और लिंग सांख्यिकी पर आयोजित क्षमता निर्माण पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला का आयोजन केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय और मप्र राज्य नीति आयोग द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संतुलन के बिना विकास अधूरा है। विकास के लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने के लिए आंकड़ों की शुद्धता आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सबके समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है।

यूएन रीजनल कोऑर्डीनेटर श्री शोम्बी शार्प, ने कहा कि भारत द्वारा सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने की गति से यह आंकलन होगा कि दुनिया के अन्य देश कितनी जल्दी इन लक्ष्यों को हासिल कर पायेंगे। विकास के लिए शुद्ध आंकड़े सबसे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यूएन और मध्यप्रदेश और केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय समझौतों के साथ आगे बढ़ने की कोशिश हो रही है। इसमें पांच संगठन शामिल हैं – यूनीसेफ, यूनीडो, यूएनएफपीए, यूएन वूमन और यूएनडीपी। उन्होंने कहा कि सतत् विकास के लक्ष्यों को हासिल करने की गति को और तेज करने की आवश्यकता है।

मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने कहा कि विकास प्रक्रियाओं से संबंधित आंकड़ों का समय पर संकलन सबसे जरूरी है। इसके अलावा उनके बदलाव पर सतत निगरानी रखना और उनका समय समय पर विश्लेषण करना आवश्यक है। इससे नीति निर्माण प्रक्रिया न सिर्फ आसान बल्कि प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” की मूल भावना नीति निर्माण प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दु है। उन्होंने केन्द्र और राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि योजनाओं का सम्पूर्ण क्रियान्वयन होना चाहिए तभी अपेक्षित परिणाम मिलते हैं। मुख्य सचिव ने विकास की दृष्टि से पिछड़ रहे जिलों और विकास खंडों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि आंकड़ों का एकीकरण उतना ही जरूरी है जितना समय पर संकलन। उन्होने विकास के प्रयासों की प्रगति का आंकलन करने के लिए भी संकेतकों का विकास करने की आवश्यकता बताई। इसके अलावा मध्यप्रदेश जैसे प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्यों के डेटा विश्लेषण और सामाजिक ढांचे के अनुसार बालिकाओं के सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक अधिकारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा, कि भोपाल देश का पहला शहर है, जिससे टाइगर रिजर्व जुड़ा हुआ है। उन्होंने भोपाल की झील, वन विहार और विश्व धरोहर का उल्लेख करते हुए अतिथियों से कहा इन स्थानों का भ्रमण जरूर करें।

प्रमुख सचिव योजना श्री संजय शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश वन और जैव विविधता में सबसे समृद्ध राज्य है। बहुत से आरक्षित क्षेत्र हैं। मध्यप्रदेश वन अधिकारों के लिए काम कर रहा है। महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत निर्णय ले रहा है और लिंग आधारित बजट बना रहा है। किसी व्यक्ति के लिए उपचार महत्वपूर्ण है, वैसे ही राज्य की प्रगति पर विभिन्न संकेतकों के माध्यम से निगरानी आवश्यक है। अन्य राज्यों से सीखना भी महत्वपूर्ण है। हमें ऐसे उपकरणों को विकसित करने की आवश्यकता है जो संकेतकों को वास्तविक समय में माप सकें।

केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग ने बताया कि देश के आर्थिक स्वास्थ्य को दिखाने के लिए आवश्यक सूचकांक प्रदान करता है, जो सामाजिक-आर्थिक नीतियों और बजट के विकास में मदद करता है। आंकड़ों पर आधारित निर्णय लेने, सटीकता में सुधार और सांख्यिकीय अनुमान में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। जिला और शहर स्तर पर भी आंकड़ों की तैयारी की जा रही है। जिला स्तर पर अनुमान राज्यों के साथ साझेदारी में तैयार किए जा सकते हैं। यह ग्रैन्युलर डेटा आधारित निर्णय लेने में सहायक होगा।

डीजी (केंद्रीय सांख्यिकी) श्री एन के संतोषी ने अतिथियों और विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया। एडीजी श्री एस.सी. मलिक ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

================

जिला चिकित्सालय में क्लब फुट क्लिनिक का संचालन प्रारंभ

क्लब फुट (तिरछे पैर) का जिला चिकित्सालय में ही उपचार होगा

नीमच 23 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा नीमच व्दारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत आमजनों को अधिक से अधिक लाभ देने हेतु विशेष अभियान एवं प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत अनुष्का फाउन्डेशन मुम्बई व्दारा क्लब फुट (जन्म से तिरछे पैर) के 0 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का उपचार अब आरबीएसके जिला चिकित्सालय में किया जा सकेगा। पहले एैसे बच्चों को उपचार हेतु जिले से बाहर भेजा जाता था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि जिला चिकित्‍सालय नीमच में प्रत्येक गुरुवार को अनुष्का फाउन्डेशन मुम्बई के सहयोग से क्लिनिक संचालित किया गया हैं।

आरबीएसके जिला प्रबंधक श्री दिनेश मालवीय ने बताया गया, कि 23 जनवरी गुरुवार को जिला चिकित्सालय आरबीएसके कार्यालय में क्लिनिक की शुरुआत की गई हैं। जिसमें अनुष्का फाउडेशन के प्रोग्राम एक्जुकेटिव आफिसर श्री संतोष तात्या व्दारा दो बच्चों कों निःशुल्क करेक्टिव शूज प्रदान किये गये एवं ऐसे बच्चों का हर सप्ताह गुरुवार को क्लिनिक में उपचार किया जावेगा एवं आवश्यकता होने पर निःशुल्क सर्जरी भी की जावेगी।

जिले में क्लब, फुट फ्री करने के लिए विशेष अभियान चलाया जावेगा। ऐसे बच्चों के उपचार हेतु श्री दिनेश मालवीय जिला प्रबंधक आरबीएसके से मो. नं. 9329936265 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

==================

टाउन हॉल नीमच में गंणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन

नीमच 23 जनवरी 2025, लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी 2025 की संध्‍या पर नीमच के टाऊन हॉल में किया जा रहा है। भारत पर्व में संस्‍कृति विभाग, स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के कलाकार श्री तापस कुमार गुहा भोपाल के पांच सदस्‍यीय दल द्वारा देश भक्ति गीत एवं उज्‍जैन की लोक नृतक सुश्री स्‍नेहा गेहलोद के 6 सदस्‍यीय कलाकारों के दल द्वारा लोक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी जावेगी। साथ ही, स्‍थानीय कलाकार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये जायेगें। लोक गीत एवं स्थानीय लोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारत पर्व में किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने स्टाफ के साथ समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है। उन्‍होंने जिले के नागरिकों से भी इस भारत पर्व में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया है।

==================

श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 23 जनवरी 2025, म.प्र. भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बालक एवं बालिकाओं के लिए श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्‍वालियर एवं जबलपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु इच्‍छुक विद्यार्थी 30 जनवरी 2025 तक ऑनलाईन पोर्टल www.mpsos.nic.in के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा दिनांक 9 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र म.प्र. राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के पोर्टल www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किय जा सकेंगे। यह जानकारी श्रम पदाधिकारी नीमच द्वारा दी गई है।

================

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ आज

नीमच 23 जनवरी 2025, पन्‍द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ आज 24 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिलाई जायेगी। पूर्व में यह शपथ 25 जनवरी को होना थी, किंतु 25 जनवरी को शासकीय अवकाश होने से यह परिवर्तित की गई हैं। इसमें देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली दिलाई जावेगी।

================

वन परिक्षेत्र रामपुरा के पिलखेड़ी में अनुभूति कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 23 जनवरी 2025, मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के वन परिक्षेत्र रामपुरा द्वारा बीट पिलखेड़ी के चारभुजा में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 125 बच्चों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुभूति कराकर उनके संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। वन विभाग एवं विभागीय अधिकारियों के कार्यों, उत्तरदायित्व एवं चुनौतियों से विद्यार्थियों को वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा श्री भानुप्रतापसिंह सौलंकी ने अवगत कराया। मध्यप्रदेश के वनों में पाई जाने वाली वनस्पति के बारे में रोचक जानकारी तथा उनके दैनिक जीवन में उपयोगी जानकारी, वन एवं वन्य प्राणियों पक्षियों के बारे में जानकारी, इको सिस्टम वन्यप्राणीयों की खाद्य श्रृखंला के बारे में जानकारी दी गई। वन विभाग में कराए जाने वाले कार्या वृक्षारोपण डबरा डबरी, चेकडेम, मृदा संरक्षण से संबंधित होने वाले कार्यों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में उपवनमण्डलाधिकारी श्री दशरथ अखण्ड ने कपड़े के थैला बनाने के बारे में बताया। विद्यार्थीयों को वनविभाग के पदो कार्यशैली व विभाग में चयन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर श्री शुभम पुरोहित ने मिशन लाइफ एवं विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के बारे में बताया। एन.जी.ओ. लास्ट विल्डरनेस फाउन्डेशन के श्री हिमांशु राठौर ने सांपों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान की परीक्षा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षको द्वारा प्रशंसा पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंटकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपवनमण्डलाधिकारी श्री दशरथ अखण्ड ने सभी को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई।

==============

मनासा में विधायक श्री मारू की अध्‍यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 23 जनवरी 2025, मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारु की अध्यक्षता में मनासा में गुरूवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत आवास प्लस 2024 सर्वे के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी गई। जनसंवाद में एसडीएम श्री पवन बारिया एवं अन्‍य अधिकारी, नगर परिषद मनासा, कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा के जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं पंचायतों के सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।

==================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}