समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 जनवरी 2025 शनिवार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई
रतलाम 24 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने शपथ ली। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ.शालिनी श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।
==============
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
रतलाम 24 जनवरी 2025/ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी छह विकासखण्डों के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का ग्रामीण विकास ट्रस्ट भदवासा पर शुभारंभ हुआ ।
शुभारंभ सत्र में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय, जावरा एसडीएम श्री त्रिलोचन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री दिगपाल सिंह राठौड़, ग्रामीण विकास ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री अनिल सैनी, डिप्टी डायरेक्टर श्री मनीष राठौर, सामाजिक संस्था ममता यूनिसेफ के श्री सुनील सेन एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया ।
शुभारंभ सत्र में अतिथि परिचय और प्रशिक्षण की आवश्यकता को जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा रेखंकित किया गया,तत्पश्चात श्री अनिल सैनी डायरेक्टर जीवीटी द्वारा प्रदान किये गए प्रशिक्षण में समाज कार्य के भविष्य की रूपरेखा,सीखने की पद्धतियों और समाज कार्य में फील्ड वर्क की बारीकियां को प्रमुखता के साथ इंगित किया। सत्र में श्री दिगपाल सिंह राठौर विभाग कार्यवाह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष अंतर्गत संपूर्ण देश में किये जा रहे प्रमुख पांच सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया जिसमें कुटुंब, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्व और नागरिक अनुशासन के वृहद सामाजिक विषयों पर प्रकाश डालकर प्रशिक्षणर्थियों से संवाद किया ।
इसी तारतम्य में श्री त्रिलोचन गौड़ जावरा एसडीएम ने प्रमुख सामाजिक योजनाओं में समाज कार्य के विद्यार्थियों और जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं की सरकार के साथ समन्वय पर सराहना व्यक्त की और कुशल सामाजिक कार्यकर्ताओं से सामाजिक नेतृत्व में अपनी भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया । इस अवसर पर संभाग समन्वय श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा प्रशिक्षणर्थियों से संवाद करते हुए जन अभियान परिषद द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से जुड़े विषयों पर परामर्शदाताओं से संवाद कर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू कोर्स की प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से वर्णन किया।
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सत्रों में शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा के प्रोफेसर श्री सी.एम.मेहता द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान परंपरा, श्री सुनील सेन कोऑर्डिनेटर ममता यूनिसेफ द्वारा समाज कार्य की पद्धतियों समूह कार्य, केस स्टडी, सामाजिक समरसता, रोलेप्ले जैसे सामाजिक विषयों पर प्रशिक्षणर्थियों से जीवंत संवाद स्थापित किया। संचालन विकासखंड समन्वयक श्री शिवशंकर शर्मा द्वारा एवं आभार श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा किया गया । प्रथम दिवस के प्रशिक्षण सत्र के दौरान विकासखंड समन्वयक श्री रतनलाल चरपोटा,श्री युवराज सिंह पंवार, श्री मुकेश कटारिया, श्री निर्मल अमलियार, लेखापाल श्री महावीर दास बैरागी, श्री विजयेश राठौड़, श्री परमानंद सिसोदिया एवं परामर्शदाता उपस्थित थे।
=============
एक जिला एक उत्पाद अन्तर्गत दो दिवसीय कार्यशाला 27 से
रतलाम 24 जनवरी 2025/ भारतीय पैकेजिंग संस्थान मुम्बई के माध्यम से एक जिला एक उत्पाद योजना अन्तर्गत पैकेजिंग आफ ओडीओपी रतलामी सेव विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला 27 एवं 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक होटल समता सागर महू रोड रतलाम पर आयोजित की गई है।
=============
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
रतलाम 24 जनवरी 2025/ 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री उमेश पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में मनाया जाएगा। कार्यक्रम अन्तर्गत प्रातः 11.00 बजे अतिथियों का आगमन होगा। 11.5 से 11.10 तक दीप प्रज्जवलन, 11.10 से 11.15 अतिथि स्वागत, 11.15 से 11.20 स्वागत उद्बोधन, 11.20 से 11.30 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन, 11.30 से 11.40 अतिथि उद्बोधन तथा शपथ ग्रहण, 11.40 से 11.55 बजे तक ईपिक एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
===============
जनता को सुविधाएं मुहैया कराना जनप्रतिनिधि का दायित्व : विधायक डॉ. पाण्डेय
रतलाम 24 जनवरी 2025/ प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप हर गाँव को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की सौगात देकर आवागमन को सुगम बनाने हेतु प्रदेश की भाजपा सरकार कटिबद्ध है। यहां भी बरगढ़ फंटा से भुतेड़ा एटलेन तक बायपास मार्ग बनने से वाहन चालकों के साथ ही लोगों को राहत मिलेगी। इस रोड के निर्माण से शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने आज यहां बरगढ़ फंटा से भुतेड़ा गांव तक बनने वाले रिंगरोड के सर्वे के दौरान कही। शुक्रवार को विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एसडीओ हिमांशु जैन, तहसीलदार संदीप इवने, राजस्व निरीक्षक सुनील अवस्या, रमेश भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल चंद्रवंशी, पटवारी रसुबाला गामड़, गोपाल रावत, सुनील देव, हरीश राठौर, शर्मा व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ भुतेड़ा से बरगढ़ फंटे तक उक्त मार्ग का निरीक्षण किया। ग्राम बरखेडी में विधायक ने क्षेत्र के पटवारी हरीश राठौर से प्रस्तावित रोड़ की कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी ली। डॉ. पांडेय ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बायपास रोड को बनाने के लिए विगत कईं वर्षो से प्रयासरत हुं। भले ही परिसीमन में कुछ गांव जावरा विधानसभा से अलग हो गए। पर मेरा इन गांवों से भावनात्मक लगाव है और विकास कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि मार्ग निर्माण हेतु शासकीय भूमि अधिक अधिग्रहण हो, इसका ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि निजी जमीन कम से कम अधिग्रहित हो, हालांकि निजी भूमि अधिग्रहण पर वे बोले, सम्बंधित को मुआवजा दिया जाएगा। बरगढ़ फंटा से प्रारम्भ होने वाला उक्त रोड़ लुहारी, निमन, नागदी, बरखेडी गांवों की सीमा में होते हुए भुतेड़ा निकलेगा।
=========
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने उत्कृष्ट विद्यालय तथा सीएम राइस स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया
रतलाम 24 जनवरी 2025/ रतलाम भ्रमण पर आए मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉक्टर निवेदिता शर्मा तथा ओंकारसिंह द्वारा शुक्रवार को रतलाम स्थित उत्कृष्ट विद्यालय तथा सीएम राइस स्कूल का निरीक्षण किया गया।
सदस्यगणों द्वारा सीएम राइस स्कूल में अध्ययन के स्तर तथा कार्य प्रणाली का अवलोकन किया गया। स्कूल के विश्व स्तर पर अव्वल आने पर सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान बच्चों तथा शिक्षकों से सदस्यगणों द्वारा चर्चा की गई। इसके पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। विद्यालय में प्रयोगशाला संचालन, स्पोर्ट्स कक्ष ठीक से संचालन नहीं होने एवं ठीक से सफाई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। सदस्यगणों द्वारा सागोद रोड पर उत्कृष्ट विद्यालय बॉयज हॉस्टल तथा जनजाति कार्य विभाग के बॉयज हॉस्टल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय हॉस्टल के छात्रों का पढ़ाई का स्तर अच्छा पाए जाने पर सराहना की रिकॉर्ड अच्छे से संचालन करने के निर्देश दिए गए।
===========
लायसेंस निलंबित
रतलाम 24 जनवरी 2025/ उर्वरक निरीक्षक एवं वरिश्ठ कृशि विस्तार अधिकारी आलोट द्वारा मैसर्स श्री कृश्णा फर्टिलाइजर्स बस स्टैण्ड ताल का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में स्टाक सूची, भाव सूची अपूर्ण होना, पीओएस मशीन के आधार पर उर्वरकों का मिलान न होने, मासिक प्रगति प्रतिवेदन नियमित न भेजने एवं यूरिया (45 कि.ग्रा.) बोरी की निर्धारित दर 266.50 रुपए के विरुद्ध अधिक राशि 340 रु. में विक्रय किए जाने के कारण उक्त फर्म को सूचना पत्र जारी किया गया था। फर्म द्वारा सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत किया गया जिसके अवलोकन पर उत्तर संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर मैसर्स श्री कृश्णा फर्टीलाइजर्स बस स्टैण्ड ताल द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का उल्लंघन करने के फलस्वरुप उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 31 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त फर्म का उर्वरक लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।
=========
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
रतलाम 24 जनवरी 2025/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर रतलाम में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन होगा। स्थानीय कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर शाम 7.00 बजे से आयोजित होने वाले भारत पर्व कार्यक्रम में देवास की सुश्री तनु पराग द्वारा गायन तथा श्री रविन्द्र कुमार द्वारा कांगडा लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम द्वारा शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
===========
राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया
रतलाम 24 जनवरी 2025/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग रतलाम के तत्वावधान में शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतियोगिता से हुई, इसका विषय ‘समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका’ था। इसमें प्रथम स्थान सुश्री चैताली शर्मा ,द्वितीय स्थान पर महिमा मसीह तथा तृतीय स्थान पर जयंती गोस्वामी रही। निर्णायक डॉक्टर हेमलता राठौर और डॉक्टर रितभ उपाध्याय थी।
स्वागत उद्बोधन डॉ. आकाश ताहिर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदनी थे। उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस की रुपरेखा बताइ और कहा कि परिवार का आधार बालिका होती है घर की रौनक बालिका होती है।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सहायक संचालक महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पांडे ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए अनेक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महिला में बाल विकास विभाग विभिन्न योजनाएं बालिकाओं के लिए संचालित कर रहा है जिसका लाभ बालिकाओं को मिल रहा है। विशिष्ट वक्ता श्री रजनीश सिन्हा कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किया तथा बताया कि बालिकाओं को 16 वर्ष 19 वर्ष की आयु में बहुत समझदारी आगे बढ़ना चाहिए। इस समय उन्हें अपने भविष्य निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। श्री सिन्हा ने बालिकाओं के लिंगानुपात के बारे में बताया। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए रतलाम जिले में बाल विवाह की रोकथाम में विभाग की भूमिका बताई। बालिकाओं को लैंगिक अपराध के बारे में जागरूक भी किया।
विशिष्ट वक्ता श्रीमती राधेश्याम मंसूरी सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग ने अपने उद्बोधन में बताया कि बालिकाओं को अपने अधिकार संविधान द्वारा प्रदत है, संवैधानिक अधिकार के प्रति उन्होंने जागरूक किया। अपने जीवन जीने का अधिकार, समानताका अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार की व्याख्या के साथ विभाग के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. व्हाय.के. मिश्रा ने की। उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचने के लिए समझाया, मोबाइल का सदुपयोग करने का सुझाव दिया।
संगोष्ठी के पश्चात बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ, बालिकाओं को प्रमाण पत्र