राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा, निष्पक्ष, निर्भीक मतदान की दिलाई शपथ
रिपोर्टर,, हेमंत सिंह देवड़ा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 25 जनवरी 2025, को मतदाताओं को जागरूक करने एंव प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर व मतदान केन्द्र स्तर पर 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह प्रात: 10.30 बजे आयोजित किया जा रहा है। मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ रहेगी। इस थीम को केन्द्र में रखकर टीव्ही, रेडियों, सोशल मीडिया पर वेबीनार, सेमीनार, विचार, गोष्ठियां आदि का आयोजन किया जावेगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को पिपलोदा जनपद की ग्राम पंचायत बछौड़िया में बैठक रखी गई बैठक के पश्चात शासन के निर्देशानुसार बी एल ओ अखिलेश शर्मा द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की निष्पक्ष, निर्भीक और स्वतंत्र मतदान करने की शपथ ग्रहण कराई गई।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच संपत बाई, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बालाराम पटेल, बी एल ओ अखलेश शर्मा, पटवारी राजेश पंवार , सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गहलोत, पूर्व सरपंच रतनलाल बोस, लाभार्थी प्रमुख अर्जुन कुमावत, सहायक सचिव मांगीलाल बोस, दिनेश खारोल, कारूलाल खरावरा, सुखराम सुथार, चौकीदार विश्राम, आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।