
गांव बैहपुर के मुक्तिधाम में शिव जी एवं नंदी महाराज कि स्थापना हुई
22 जनवरी 2025 को गांव बैहपुर के मुक्तिधाम में भगवान शिवजी एवं नंदी महाराज की स्थापना हुई गांव में ढोल डि जे से पुरे गांव में जुलूस निकाला गया एवं महाप्रसादी वितरण कि गई ।
मुक्तिधाम में जीवन भर के लिए आज का दिन यादगार बना दिया साथ ही मुक्ति धाम में शिव स्थापना कर श्मशान को सुंदर बना दिया। श्री भेरुलाल राठौड़ तेली और पौत्र ने अहम भूमिका हरिओम राठौड द्वारा किया गया भंवरलाल राठौर राधेश्याम राठौर जिन्होंने पूरे गेट का खर्चा स्वयं ने दिया।
इस अवसर पर शंकर लाल राठौड़ दीपक राठौड़ पुरुषोत्तम राठौर बबलू राठौर स्थापना पंडित जगदीश शास्त्री सोहनपुर वाले ने की उत्साह वर्धन रावले ठाकुर गजराज सिंह एवं गजेंद्र सिंह महेंद्र सिंह बिन्नू सर पारस धनगर देवराम कुमावत हरीश कुमावत तुलसीराम कुमावत रतन लाल कुमावत दलपत सिंह एवं समस्त ग्रामवासी जुलूस में उपस्थित रहे।