अटल गौरव सम्मान समारोह के तहत श्रीमती बैरागी जी को इंदौर में सम्मानित किया गया

अटल गौरव सम्मान समारोह के तहत श्रीमती बैरागी जी को इंदौर में सम्मानित किया गया
पंकज बैरागी
सुवासरा- दशपुर व पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर सेस्नेह नगर कॉलोनी मंदसौर, मैं मिलनसार हंसमुख सेवा भावी संघर्षील होनहार सभी कार्यों में अग्रसर रहने वाली श्रीमती माधवी पति स्वर्गीय अशोक बैरागी को विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा 14 अटल गौरव सम्मान 2025 जाल सभागृह में आयोजित सम्मान समारोह में सर्टिफिकेट ऑफ़ होनार अवार्ड से इन्हे सम्मानित किया गया। स्नेह नगर केगणमान्य नागरिकों एवं मातृ शक्तियों ने मुझे इस लाइक समझा निश्चित तोर पर श्रीमति माधवी बैरागी से प्रेरणा लेकर हर मातृ शक्तियों को भी समाज सेवा का काम हो या धार्मिक आयोजन हो चाहे आपने वार्ड का कोई काम हो तो ऐसी महिलाओ को भी आगे आना चाहिए।आशुतोष महादेव मंदिर समिति एवं स्नेह नगर के गणमान्य मगरिको द्वारा इंदौर में आयोजीत समारोह में प्रदान किया गया। उक्ट आशय की जानकारी श्री कृष्ण रामरासोरे और समाजसेवी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।