सरस्वती शिक्षा निकेतन उ. मा. स्कूल के छात्रों का विदाई समारोह में डॉ तंवर ने विद्यार्थियों को केरियर से जुड़ी दी जानकारी

सरस्वती शिक्षा निकेतन उ. मा. स्कूल के छात्रों का विदाई समारोह में डॉ तंवर ने विद्यार्थियों को केरियर से जुड़ी दी जानकारी
तुरकिया (पप्पु सोलंकी) सरस्वती शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुरकिया द्वारा छात्र – छात्राओं के विदाई समारोह के मुख्य अतिथि मंदसौर सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रणसिंह तंवर ने 12 वीं के विद्यार्थियों को केरियर से जुड़ी जानकारी दी।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तस्वीर पर मल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। डॉ तंवर ने शिक्षा, चिकित्सा, एवं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की जानकारी भी दी गई।
12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह के के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता फूलसिंह चौहान, सरपंच खुमानसिंह चौहान कामलिया , सरपंच विनोद प्रजापत लसुड़िया राठौड़, पटवारी एवं वरिष्ठ सुल्तानसिंह चौहान, डॉ प्रहलादसिंह परिहार पलेवना, जशवंतसिंह कामलिया (राजाबाबू), पत्रकार पप्पु सोलंकी , सहित शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सिद्धी रत्नावत तथा आभार स्कूल संचालक विरेन्द्रसिंह चौहान भांगी पिपलिया ने माना।