गोठड़ा माताजी ने की भविष्यवाणी राजा उज रेगा, लहसुन सोना के भाव तेज रहेंगे

कमलेश जायसवाल
रिंगनोद। उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील अंतर्गत ग्राम गोठड़ा में प्रति वर्ष चैत्र मास कि नवरात्रि को नौ दिवसीय हवन पुज पाठ किया जाता है तथा नवमी को आगामी वर्ष को लेकर महिषासुर मर्दिनी के पुजारी श्री नागुलाल जी चौधरी पंडा जी द्वारा भविष्यवाणी सुनाई जाती है। एक ही परिवार द्वारा करीब चार पीढ़ी से भविष्यवाणी कर रहे
श्री नागुलाल जी पंडा ने इस वर्ष रामनवमी बुधवार को चिलचिलाती धूप में दोपहर 2:10 बजे 7 मिनट 48 सेकंड में आगामी वर्ष कि भविष्यवाणी सुनाई जिसमें वैशाख में पानी है। इस साल में गर्मी तेज रहेगी। अग्नि चारा रहेगा डुगडो़ जेठ मे रहेगा मावठा वैशाख से लेकर जेठ में भी है। आधा आषाढ़ में सातम तक बोवनी होगी। ज्यादा ठंड से फसलों को नुकसान होगा। आधा पोष फाल्गुन में ओला वृष्टि भी होगी जिसमें कहीं-कहीं ज्यादा नुकसान होगा। गेहूं मेथी चना की फसल अच्छी होगी प्याज एवं लहसुन के भाव अच्छे रहेंगे। जाते हुए वैशाख माह से आषाढ़ माह तक बीमारियां खूब फैलेगी। महावीर के हवन से शांति मिलेगी।सोना के भाव तेज रहेंगे और चांदी के भाव मिडियम रहेंगे।गेहूं भाव भी अच्छे रहेंगे।लहसुन के भाव अंधा धुंध बढ़ेंगे। कुंवार माह में आंधी तूफान आएंगे। और बिमारी रहेगी हनुमान जी और देवी देवताओं के हवन यज्ञ करने के साथ ही गो सेवा करने से लाभ होगा। इस साल दुर्घटनाएं खूब होगी।
माताजी ने कहा कि इस कलियुग में कैसी मुश्किल है कि बेटा बाप को मार रहा है और लोगों को मां और बेटी का भी ध्यान नहीं है। पानी खूब गिरेगा लेकिन वावडी तीन है।बोवनी बेता अषाढ़ में पहली दुसरी आधा उतरता अषाढ़ में और श्रावण मास में अच्छी वर्षा होगी।साल भर में आठ मावठे होंगे जिसमें कही कही हवा एवं ओलावृष्टि से नुकसान होगा। कुवार माह में आंधी तुफान रहेगा। बोवनी मुहुर्त अषाढ़ 13 को है। धान पानी बचा कर रखें।मां बाप को अनाथ आश्रम छोड़ने वाले बढ़ेंगे।बेघर नीम बीम के मकान बनेगा। यह कलयुग थोड़ा पुण्य है इससे दबा हुआ है।हम बचें हुए हैं। थोड़ा सावधान रहें पुण्य को पहचाने।लोग बाई बेटी कोन है रिश्ते को भूल रहे हैं।
पंडा जी ने सबसे आखिर में माताजी ने वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना भविष्यवाणी की कि राजा उज रेगा। इसके पूर्व श्री महिषासुर मर्दिनी मंदिर से माता जी की वाडी मलेनी नदी पर पहुंची जहां हजारों लोग चिलचिलाती धूप में माता जी की भविष्यवाणी सुनने के लिए बेताब देखे गए। करीब 45 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे
समाजसेवी बड़ावदा निवासी समाजसेवी मांगीलाल अजमेरा ने बताया कि गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी सुनने के लिए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के अनेक जिलों खासकर मालवा अंचल से हजारों लोग सुबह से ही चंबल नदी के तट पर आते है।
समाज सेवी शांतिलाल चौहान मामटखेड़ा वाले ने बताया कि माता जी की प्रत्येक भविष्यवाणी प्रतिवर्ष शत प्रतिशत सही होती है इसीलिए गोठड़ा माताजी का नाम कई राज्यों में जाना जाता है।