मृत भैंस के पोस्टमार्टम में विलम्ब, पीड़ित ने कमिश्नर से की शिकायत

मृत भैंस के पोस्टमार्टम में विलम्ब, पीड़ित ने कमिश्नर से की शिकायत
गोरखपुर कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के आलमचक गांव निवासी वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने अपनी मृत भैंस के पोस्टमार्टम में हुए अत्यधिक विलम्ब के खिलाफ कमिश्नर गोरखपुर से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उनकी भैंस की मौत के दो महीने चार दिन बाद भी पोस्टमार्टम किया गया और इस दौरान भैंस का बिसरा गायब हो गया।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आलमचक के पशु चिकित्सक और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गोरखपुर ने जानबूझकर पोस्टमार्टम में विलम्ब किया है। उन्होंने मंडल के किसी अन्य विभाग से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है।कमिश्नर ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।