
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय महाविद्यालय ताल जिला रतलाम मध्य प्रदेश की कॉलेज चलो अभियान टीम अपनी निरंतरता जारी रखते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में सघन प्रचार प्रसार में लगी हुई है l छात्राओं को प्रेरित कर कहा चलो महाविद्यालय। इसके साथ ही नोडल अधिकारी प्रोफ. भारत सिंह मईड़ा ने 12 वी की छात्राओं को महाविद्यालयीन प्रवेश प्रक्रिया को समझाते हुए शासन की योजनाओं और कॉलेज की सुविधाओं से अवगत कराया l सहयोगी रघुवीर सिंह राणा ने महाविद्यालय की उपलब्धियों से छात्राओं को परिचित कराया l इस अभियान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य प्रमोद भट्ट और प्रयोग शाला सहायक शिक्षक वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश राठौड़ की महती भूमिका रही।
इस अवसर पर छात्राओं के साथ-साथ कन्या शाला का पूरा स्टाफ एवं महाविद्यालय के रंगलाल इत्यादि उपस्थित रहे l वोट ऑफ़ थैंक्स जावेद अहमद रैशी ने किया l