भोपालमध्यप्रदेश
अजब प्रदेश में ग़ज़ब के कारनामे ,अब देखिए ना यहाँ “बर्तन” घोटाला तक हो गया

सरकारी विभाग ने एक चम्मच 810 रुपये में खरीदा, हैरान करने वाली है करछी की कीमत
सिंगरोली- प्रदेश के सिंगरोली जिले में 1500 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सरकार ने बर्तन खरीदे. वर्क ऑर्डर में बताया गया कि एक चम्मच की कीमत 810 रुपये है. ऐसे में 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 रुपये में खरीदे गए. एक करछी की कीमत 1348 रुपए है, ऐसे में 6200 करछी 83 लाख रुपए में खरीदी गई. यही नहीं पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई. इस हिसाब से कुल 3100 जग करीब 38 लाख रुपए के खरीदे गए. ये टेंडर जय माता दी कॉरपोरेशन को दिया गया. टेंडर GEM यानि गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस के जरिए ही दिया गया.