गरोठमंदसौर जिला
विधायक श्री सिसौदिया पहुंचे दुबई, आबुधाबी में मंदिर पहुंचकर करेंगे दर्शन

विधायक श्री सिसौदिया पहुंचे दुबई, आबुधाबी में मंदिर पहुंचकर करेंगे दर्शन
गरोठ। क्षेत्रीय विधायक चंदरसिह सिसोदिया ने विदेश दुबई यात्रा के लिए किया प्रस्थान। उनका आज बुधवार को दुबई में प्रवेश हो गया है। विधायक श्री सिसौदिया ने बताया की हमारे देश ही नहीं विदेश में सनातन संस्कृति को अपनाया जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दुबई के आबुधाबी सनातन कि पताका लहराने के लिए प्रथम हिंदू मंदिर में भारत कि और सहयोग प्रदान किया और वहां पर भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मेरा सौभाग्य है की मैं भी उस मंदिर मे भगवान के दर्शन लाभ लुंगा।