कृषि दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश
छात्रों ने उद्यमिता स्थापित करने के सीखे गुर

हार्टी-इंडस्ट्रियल संलग्नीकरण कार्यक्रम का किया अवलोकन
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलगुरु प्रो ए के शुक्ला के निर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के अधिष्ठाता डॉ आई एस तोमर ने बीएससी हॉर्टिकल्चर चतुर्थ वर्ष के छात्रों का हार्टी – इंडस्ट्रियल अटैचमेंट कार्यक्रम का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने नीलम मसाला उद्योग एवं हिम्मत मसाला उद्योग का अवलोकन किया एवं छात्रों से चर्चा कर अब तक लिए गए अनुभव के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग यहां से उद्यमिता से संबंधित अनुभव लेकर जाओ जिससे आप अपना उद्यम स्थापित कर सफल उद्यमी बन सको जिससे आप लोग स्वावलंबी बनने के साथ साथ अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सको साथ ही उन्होंने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित नर्सरी का भी भ्रमण किया एवं वहां पर अटैच छात्रों से चर्चा कर नर्सरी स्थापित कर स्वरोजगार की बात कही । कार्यक्रम प्रभारी डॉ एच पी सिंह ने बताया कि बीएससी हॉर्टिकल्चर चतुर्थ वर्ष के छात्रों को तीन सप्ताह के लिए विभिन्न इंडस्ट्रीज एवं नर्सरियों में अटैच किया गया है जिससे वह यहां पर अनुभव लेकर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के साथ ही लोगों को रोजगार प्रदान कर सके। इस अवसर पर उद्यमी श्री नीलेश सोनी नीलम मसाला, श्री लोकेंद्र तिवारी हिम्मत मसाला एवं उद्यानिकी विभाग के श्री अविनाश पाराशर ने उपस्थित रहकर छात्रों को उद्यमिता स्थापित करने के गुर सिखाए।