समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 जनवरी 2025 बुधवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
श्री रामलला का भव्य मंदिर सदियों तक देशवासियों की आस्था और आकांक्षा का प्रतीक बना रहेगा – श्री परिहार
विधायक परिहार ने दी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्शगांठ की सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं
नीमच। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्शगांठ पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सभी राम भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम का जीवन मानवता और नैतिकता का अनुपम उदाहरण है। 500 वर्शों की लम्बी प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए गत वर्श यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण किया।
श्री परिहार ने कहा कि यह भव्य मंदिर सदियों तक देशवासियों की आस्था और आकांक्षा का प्रतीक बना रहेगा। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में योगदान देने वाले सभी महानुभावों का स्मरण कर उनका आभार व्यक्त करता हूं। मोदी सरकार सांस्कृतिक विरासतों के पुनरूत्थान की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी।
================
कलेक्टर ने की जनसुनवाई -114 आवेदकों की सुनी समस्याएं
दिव्यांग लालीबाई को 7 दिवस में ट्रायसाईकल प्रदान करने के दिए निर्देश
नीमच 21 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 114 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आई ग्वालटोली की दिव्यांग लालीबाई के आवेदन पर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने संबंधित अधिकारी को ट्रायसाईकल 7 दिवस में प्रदान करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में चेनपुरा के मदनलाल, खडावदा के कालूसिंह राजपुत, सावन के प्रीतम माली, गिदौडा के भरतसिह, डिकेन के तुलसीराम, कुम्हारा गली नीमच के सलीम खान, बोरदियाकलां की अनुराधा, बांसखेडा के कंवरलाल मेघवाल, डूंगलावदा के रामनारायण गुर्जर, रावणरूण्डी नीमच सिटी की श्यामाबाई, खानखेडी के बापुलाल, फोफलिया की चम्पाबाई, जावी के रामनिवास राठौर, गोठढ़ा की समदाबाई, जमुनिया कलां के गोपाल गायरी, रेवली-देवली के कंवरलाल नागदा, सुवाखेडा के वल्लभराम पाटीदार, परोत पिपलिया के बंशीलाल, नेवड़ की श्रीमती मंजु त्रिवेदी आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
===========
डाईट विद्यार्थियों से कलेक्टर ने की मुलाकात

============
सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण संबंधी बैठक में दिए निर्देश
नीमच 21 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश, दिए कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण कर सुनिश्चित करे। नगरपालिका के सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे इस माह अपनी सभी शिकायतों का निराकरण करें। सी.एम.ओ स्वयं भी शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दे। सिविल सर्जन, लोक स्वास्थ्य, सूचना प्रोद्योगिकी, शिक्षा विभाग, अनुसूचित जनजाति आदि सभी विभाग सी.एम.हेल्पलाईन की सभी शिकायतों का निराकरण करे और जिले को राज्य में प्रथम रैंक पर लाने का हर संभव प्रयास करें।
===============
मनासा मे विशाल सर्जिकल शिविर का आयोजन किया गया
नीमच-मनासा मे AMASI (एसोसिएशन मिनिमल एसेस सर्जनस ऑफ इंडिया) संगठन एवं मजेजी नर्सिंग होम के संयुक्त प्रयास से गंभीर रोगों के निदान हेतु विशेष सर्जिकल शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के आयोजक मंदसौर के डा प्रियंक चेलावत एवं डा महेश मजेजी रहे। शिविर में एक दिन में कुल 11 ऑपरेशन एवं 6 एंडोस्कोपी विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक किए गए। उक्त शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मचारियों ने रोगियों के त्वरित स्वास्थ्य लाभ एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से सभी को लाभान्वित किया।
शिविर में कई कीर्तिमान स्थापित किए गए जिनमें मनासा में पहली लेप्रोस्कॉपी सर्जरी एवं पहली बार पाइल्स का लेजर एवं स्टेपलर पद्धति द्वारा ऑपरेशन किया गया।
शिविर कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रिय विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू जी उपस्थित रहें, साथ ही मनासा तहसील चिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंl माननीय विधायक श्री माधव मारू जी ने क्षेत्रवासियों को शिविर आयोजन की महत्वता को समझाते हुए, इससे जुड़ कर संबंधित रोगों से जुड़े मरीजों को शिविर से लाभ लेने का आग्रह किया, तथा शिविर आयोजक समिति सदस्यों एवं चिकित्सक विशेषज्ञों की उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करी l
शिविर कार्यक्रम के प्रमुख श्री डॉ. प्रियांक चेलावत द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों से बात करते हुए बताया की विभिन्न प्रकार के अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों एवं पेय के सेवन तथा पौष्टिक आहार की कमियों से अनेक रोग शरीर में पैदा हो रहे हैं l ऐसे में यह शिविर आम लोगों की आवश्यकता के मुताबिक समय ~ समय पर समिति पूर्व से आयोजित करती आ रही है l
क्षेत्र में इन रोगों से जुड़े मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया, साथ ही निःशुल्क शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा कर, इससे संबंधित रोगियों को जानकारी देने और लोगों में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का वादा किया l
शिविर में उज्जैन के डॉ मयंक गुप्ता, इंदौर के डा सुदेश शारदा, डा अचल अग्रवाल, बड़वानी के डा रोहन जैन, रतलाम के डा देवेंद्र चौहान एवं मंदसौर से डा ईशांत चौरसिया भी उपस्थित रहे।